अखण्ड धरना आंदोलन के 147वें दिन हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सदस्य सम्मलित हुए


बिलासपुर. हवाई सुविधा के लिए जारी अखण्ड धरना आंदोलन में आज 147वें दिन भी अखण्ड धरना जारी रखा गया। गौरतलब है कि माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के द्वारा लोगों को आवश्यक कार्यो के अलावा अन्य कार्य स्थगित करने की अपील की है। समिति का मानना है कि बिलासपुर में हवाई सुविधा का यह आंदोलन अत्यन्त आवश्यक कार्य है जिसे पूरा किये जाने का दायित्व समिति के सदस्यों ने उठाया है।

गौरतलब है कि कल ही जारी राज्य सरकार की जारी एडवाइजरी के बाद जनसंघर्ष समिति के साथियों ने धरना आंदोलन के स्वरूप को लेकर विचार किया और उसे सीमित रूप में ही जारी रखने का निर्णय लिया। इस हेतु आज बैठने वाले संगठन को किसी और तिथि पर बैठने का आग्रह करते हुए केवल समिति के कुछ सदस्य धरने पर बैठे। इसके लिए बकायदा चेहरे में लगाये जाने वाले मास्क का प्रबंध भी किया गया, सेनेटाइजर की व्यवस्था पहले से ही समिति के द्वारा कर दी गई थी।

आज बैठने के लिए भी समिति ने कम से कम 3 फीट की दूरी का पैमाना निर्धारित किया था और कुर्सिया भी उसी तरीके से लगायी गई। धरना स्थल पर एक समय पर अधिक भीड़ न हो इसका भी ध्यान रखते हुये धरने के दौरान ही कई सदस्य धरने से वापस अपने-अपने घर चले गये। आज की सभा को भी अत्यन्त सीमित रूप में आयोजित किया गया और केवल आधार वक्तत्य के बाद सभा स्थगित कर दिया गया। समिति ने कहा कि बिलासपुर में हवाई सुविधा की मांग एक आवश्यक आंदोलन है और उसे स्थगित नहीं किया जा सकता। समिति ने आम जनता से कोरोना संबंधित सभी सावधानिया रखने की अपील की है।

आज के धरना आंदोलन में समिति के तरफ से अशोक भण्डारी, राकेश शर्मा, सुदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिंह, मनोज श्रीवास, बद्री यादव, समीर अहमद, अभिषेक सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, कप्तान खान, संजय पिल्ले, अनिल शुक्ला, संतोष साहू, सत्येन्द्र गुलेरी, सहबाज अली, पवन पाण्डे, सतोष पिपलवा, अंकिल अली, आदि ने अखण्ड धरने मे भागीदारी निभाई।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!