अखिलेश गुप्ता बने एल्डरमैन, जूना बिलासपुर में उत्साह का माहौल


बिलासपुर. जूना बिलासपुर निवासी युवा नेता अखिलेश गुप्ता (बंटी) को एल्डरमैन बनाये जाने से युवाओं में भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है। कांग्रेस पार्टी के लिए तन-मन और धन से काम करने वाले अखिलेश गुप्ता की नियुक्ति के बाद युवाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान एल्डमैन शैलेन्द्र जयसवाल का भी स्वागत किया गया। प्रदेश सरकार ने समस्त नगरीय निकायों में एल्डमैनों की नियुक्ति को हरी झंडी दिखा दी है। इनमें से बिलासपुर नगर निगम से कुल 11 एल्डरमैंनों के नामों की सूची जारी की गई। जूना बिलासपुर के प्रतिष्ठित नागरिक होने के साथ-साथ युवाओं से शुरू से मिलजुल कार्य करने वाले अखिलेश गुप्ता ने विधानसभा, लोकसभा और नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी के लिए जूझकर काम किया था। उन्हें एल्डरमैन बनाये जाने पर अमन सिंह ठाकुर, अनिकेत सिंह परिहार, नितीन सिंह परिहार, जीवेश परिहार, तुलसी नामदेव ने अपनी ओर से शुभकामनाएं दी है और आशा व्यक्त की है कि एल्डमैन नियुक्त होने के बाद अखिलेश गुप्ता जनहित के मुद्दों पर काम करेंगे और मोहल्ले का नाम रौशन करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!