अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी का किसानों व जवानों के हितार्थ सायकिल यात्रा व सत्याग्रह के 100 दिन पूर्ण
बिलासपुर. पूर्व पार्षद व महामन्त्री,अखिलेश चन्द्र प्रदीप बाजपेयी का किसानों व जवानों के हितार्थ सायकिल यात्रा व सत्याग्रह के,,100 दिन पूर्ण कर लिए. श्री बाजपेयी ने अपने सत्याग्रह के 100 दिन पूर्ण किये. आज के 100 वाँ सत्याग्रह को श्री बाजपेयी ने हवाई सुविधा संघर्ष समिति को समर्पित किया. यह संघर्ष समिति पिछले 226 दिनों से धरने में डटी है. श्री बाजपेयी ने समिति को 5000 रुपये की राशि भी अपने सत्याग्रह के 100 दिन पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदान की. बाजपेयी ने कहा कि जब तक हमें पूर्ण रूप से हवाई सेवा प्राप्त नहीं हो जाती हम डटे रहेंगे. श्री बाजपेयी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बिलासपुर हवाई अड्डे के नामकरण बिलासा केंवटिन ने नाम करने पर बधाई दी. साथ ही पहली उड़ान के प्रथम यात्री दिव्यांग बच्चे होंगे कहने हेतु फ्लाइबिग एयर लाइंस के संजय मंडाविया व सांसद विवेक तन्खा को साधुवाद दिया. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुदीप श्रीवास्तव, महेश दुबे,राकेश शर्मा, मनोज तिवारी, बद्री यादव, बाटू सिंग,चित्तू श्रीवास, समीर अहमद,बब्बी भंडारी व शहर के गण मान्य नागरिक उपस्थित थे.