अखिल भारतीय अंतर जोनल सांस्कृतिक नृत्य प्रतिस्पर्धा की मेजबानी इस बार SECR द्वारा आयोजित किया जाएगा

बिलासपुर. देश की विभिन्न नृत्य विधाओं के विभिन्न शैलियों को बनाए रखने एवं संगीत की तीनों विधाओं-गायन, वादन एवं नृत्य की विभिन्न शैलिओं को सहेजने के उद्देश्य से रेल्वे में प्रतिवर्ष अंतर जोनल सांस्कृतिक नृत्य प्रतिस्पर्धा विभिन्न ज़ोनल रेल्वे में आयोजित की जाती है । जिसमे रेलवे के कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों में नृत्य प्रशिक्षण प्राप्त कर्मचारियो के प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से इस प्रकार की प्रतिस्पर्धा आयोजित की जाती है । वर्ष 2019 में यह प्रतियोगिता दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर में आयोजित की जा रही है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इस दृष्टि से काफी सौभाग्यशाली रहा है, क्योकि हमारे रेलवे के कार्यसीमा के अंतर्गत इन्दिराकला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ आता है, जो भारतीय ललित कलाओं का पूरे एशिया में एक मात्र विश्वविद्यालय है , जहां सिर्फ ललितकलाओं की शिक्षा-दीक्षा दी जाती है | कहा जाता है कि खैरागढ़ की राजकुमारी इंदिरा को संगीत का शौक था बाल्याकाल में ही असमय मृत्युत के बाद, राजा साहब और रानी साहिबा ने स्वरर्गवासी राजकुमारी के शौक को शिक्षा का रूप देकर अमर कर दिया । राजकुमारी इन्दिरा के जन्मा दिवस 14 अक्टूकबर 1956 को अपने राज महल को दान कर इन्दिरा कला संगीत विश्वगविद्यालय की विधिवत् स्थाटपना कर दी गई, यहाँ देश के अतिरिक्तक अन्या देशों जैसे श्रीलंका, थाईलैण्डर, अफगानिस्ताथन आदि से भी छात्र बड़ी संख्याय में संगीत की शिक्षा ग्रहण करने प्रतिवर्ष आते हैं। इसके अलावा कत्थक नृत्य की विश्वविख्यात रायगढ़ घराने का प्रमुख स्थान रायगढ़ में अवस्थित है | रायगढ़ घराना सभी घरानों के मुकाबले नया माना जाता है। कत्थक नृत्य के इस घराने की स्थापना जयपुर घराने के नामीगिरामी नर्तकों ने रायगढ़ के महाराजा चक्रधर सिंह के आश्रय में की थी । वर्तमान में रूपाली को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रायगढ़ घराने के पर्याय के रूप में पहचानी जाती हैं । प्रति वर्ष रायगढ़ में महाराजा चक्रधर सिंह समारोह आयोजित की जाती है जिसमें देश विदेश के संगीत एवं कला के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुती देते है ।
इस वर्ष अखिल भारतीय स्तर पर अंतर रेलवे नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा रेलवे बोर्ड द्वारा बिलासपुर ज़ोन को दिया गया है । इस प्रतियोगिता में देश के सभी जोनों, मेट्रो रेलवे एवं कारखानों आदि रेल्वे संगठनों के 22 टीम भाग ले रहे है । जिसमें भाग लेने वाले कलाकार एवं उनके टीम प्रबधकों सहित लगभग 500 से अधिक कलाकारो के इस प्रतियोगिता में भाग लेने की संभावना है । जबकि विगत वर्ष यह प्रतियोगिता पूर्व मध्य रेलवे, हाजीपुर के मुगलसराय नगर में आयोजित की गयी थी। इस वर्ष दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट सभा भवन मे नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन दिनाँक 28 एवं 29 नवम्बर, 2019 को किया जा रहा है ।