अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ने की कमल शुक्ला पर हुए हमले की निंदा
बिलासपुर. पत्रकारों पर हो रहे हमले को लेकर एवं वर्तमान में कांकेर के पत्रकार कमल शुक्ला पर कांकेर के कांग्रेस नेताओं के द्वारा प्राणघातक हमला किया। जिसके लिए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ने इसकी घोर निंदा की और मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर के माध्य्म से ज्ञापन दिया। जिसमें अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
पत्रकार सुरक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार, धमकी,मारपीट से आपको अवगत करा रहे है । आपके मुख्यमंत्री रहते प्रदेश का कोई भी जिला नहीं है जहां पत्रकारों को धमकी, मारपीट की घटना न हुई हो। कांकेर में पत्रकार साथी कमल शुक्ला पर कुछ लोगों द्वारा बीच बाजार में जानलेवा हमला किया गया तथा जान से मारने की कोशिश की। आपसे अनुरोध है कि हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाये और प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों, धमकी पर रोक हेतु जिलों के पुलिस अधीक्षकों को तुरन्त निर्देश दिया जाये। आप से अनुरोध है कि राज्य में जल्द जल्द से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाये। जिससे इन घटनाओं को रोका जा सके और पत्रकार निर्भीक हो अपना कार्य कर सकें।