अगले 4 हफ्तों में चरम पर हो सकता है कोरोना, पीक सीजन में संक्रमण से बचाएंगी ये चीजें

भारत में कोरोना संक्रमण का चरम काल आनेवाला है। आपको डरने की नहीं बल्कि इसके मुकाबले और इससे बचने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। यहां जानें क्यों कही जा रही है यह बात…

कोरोना संक्रमण से पूरी दुनिया जूझ रही है लेकिन कुछ खास क्षेत्र ऐसे हैं, जहां इस बीमारी का प्रकोप सबसे अधिक देखने को मिला। अगर बात देश की राजधानी दिल्ली से शुरू करें तो यहां भी कुछ खास एरिया को रेड जोन बनाना पड़ा, वहीं देश के स्तर पर बात करें तो महाराष्ट्र, पंजाब, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू जैसे राज्यों में इस वायरस का संक्रमण बहुत तेजी के साथ फैला। हालांकि जानकारों का कहना है कि कोरोना का चरम स्तर अगले 4 हफ्तों में देश को देखने के लिए मिल सकता है…

हेल्थ एक्सपर्ट्स जता रहे हैं चिंता

NBT

-कोरोना का संक्रमण इस साल की शरुआत में जनवरी-फरवरी में बहुत तेजी से फैल रहा था और देखते ही देखते इसने महामारी का रूप ले लिया। शुरुआती स्तर पर जब इस बीमारी के बारे में बहुत जानकारी नहीं थी तब हेल्थ एक्सपर्ट्स की तरफ से उम्मीद जताई जा रही थी गर्मी के मौसम में तापमान बढ़ने के साथ ही इस वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी हो सकती है।

बाद में पता चली यह बात

NBT

-लेकिन जब इस वायरस पर लगातार रिसर्च की गई तो सामने आया कि यह वायरस गर्मी से मरेगा तो नहीं लेकिन इस साल अगस्त-सितंबर में संक्रमण की चरम सीमा पर हो सकता है। ऐसा अनुमान एक्सपर्ट्स ने इस वायरस की प्रकृति, व्यवहार और इसके म्यूटेशन को ध्यान में रखते हुए लगाया। लेकिन जैसे-जैसे हम समय के साथ आगे बढ़ रहे हैं, इस बीमारी का प्रकोप भी बढ़ रहा है।

क्या कह रही हैं रिपोर्ट्स?

NBT

-कोरोना को लेकर अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधी संस्थाओं द्वारा किए गए सर्वे के आधार जो कोरोना संबंधी संभावित परिणाम सामने आ रहे हैं, उनमें यह भी कहा जा रहा है कि जुलाई से लेकर सिंतबर के बीच का समय हमारे देश में कोरोना का चरमकाल होगा।

-इस दौरान यह महामारी सबसे अधिक लोगों को अपनी गिरफ्त में लेगी। जबकि अक्टूबर अंत तक आते-आते इस महामारी की गति धीमी हो जाएगी और यह अपने ढलान पर होगी। एक बार फिर आपको याद दिला दें कि हेल्थ एक्सपर्ट्स किसी भी बीमारी के बारे में इस तरह की संभावनाएं उस बीमारी के वायरस की प्रकृति और गति को ध्यान में रखते हुए व्यक्त करते हैं।

कैसे बचा जा सकता है पीक सीजन में?

NBT

-अब हमारे सामने बड़ा सवाल यह आता है कि कोरोना के पीक सीजन में हम इस बीमारी के संक्रमण से कैसे बच सकते हैं। तो इसका जबाव यह है कि आपको इस बात का पूरा ध्यान रखना होगा कि मॉनसून के सीजन में होनेवाली बीमारियों से भी आप अपना पूरा बचाव करें। ताकि इन मौसमी फ्लू या डिजीज के चलते आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर ना पड़े।

कोविड से बचाव के सबसे भरोसेमंद साथी

NBT

-कोरोना संक्रमण से बचाने में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, हेल्दी डायट और हैंडसैनिटाइजर ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो खुद को लगभग 100 प्रतिशत तक इस बीमारी के संक्रमण से बचा लेते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!