अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन 11-12 जनवरी को

बिलासपुर. संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर द्वारा आगामी शनिवार 11 एवं रविवार 12 जनवरी 2020 को बिलासपुर के श्री श्याम मंदिर, घोंघाबाबा मंदिर परिसर, सिटी कोतवाली के पास दो दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती वैवाहिक परिचय सम्मेलन 2020 का भव्य आयोजन किया जा रहा है उक्त जानकारी देते हुए संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष मंगतराय अग्रवाल, महामंत्री राजेश अग्रवाल एवम दीपक मोदी बिलासपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त परिचय सम्मेलन में अग्रवाल समाज के देश के किसी भी स्थान पर निवासरत सामान्य प्रत्याशी के साथ-साथ 30 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवती, दिव्यांग, विधवा, विधुर एवं तलाकशुदा प्रत्याशियों के विषेश सत्र की व्यवस्था की जा रही है। बायोडाटा प्रकाशन शुल्क 200/- एवं परिचय पत्रिका शुल्क 300/- निर्धारित किया गया है, सम्मेलन स्थल में कुण्डली मिलान हेतु विद्यान पंडित, कम्प्यूटर एवं फोटोकापी के साथ साथ अभिभावकों के आपसी मंत्रणा हेतु मंत्रणा कक्ष की भी व्यवस्था रहेगी। प्रत्याशियों एवं अभिभावकों के लिये नाश्ता, भोजन एवं अग्रसेन भवन बिलासपुर में ठहरने की व्यवस्था पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निःशुल्क की गई है बायोडाटा भेजने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2019 निश्चित की गई है, सम्मेलन की विस्तृत जानकारी एवं युवक युवती पंजीयन आवेदन हेतु  संभागीय अग्रवाल महासभा की स्थानीय सभाओ एवम पदाधिकारीयो से संपर्क किया जा सकता है,परिचय फार्म भी सभाओ में उपलब्ध है। परिचय सम्मेलन हॉल में प्रत्याशियों की अनिवार्य उपस्थिति होने से ही अभिभावकों का प्रवेश सुनिश्चित किया जावेगा। अग्रवाल युवक युवती/ परिचय सम्मेलन 2020 के मद्देनजर संभाग में अग्र संस्थाओं की बैठकों का दौर प्रारंभ हो चुका है, जिससे अग्र बंधुओं में काफी उत्साह का वातावरण है। संभागीय अग्रवाल महासभा बिलासपुर ने अग्रबंधुओं से अपने- अपने विवाह योग्य बच्चों का परिचय सम्मेलन में पंजीयन कराकर ‘‘परिचय होगा तो संबंध भी होगा‘‘ की तर्ज पर पूरी सक्रियता से शामिल होने की अपील की है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!