अचानक गायब हुआ Google Pay, ये है प्रमुख वजह


नई दिल्ली. गूगल (Google) की ऑनलाइन पेमेंट ऐप गूगल पे (Google Pay) को ऐपल स्टोर (Apple Store) से हटा दिया गया है. गूगल के मुताबिक Google Pay में को ऐप स्टोर से कुछ प्रॉब्लम फिक्स करने के लिए हटाया गया है. एंड्रॉयड के साथ ऐसा नहीं है और  गूगल प्ले स्टोर में Google Pay ऐप उपबल्ध है. दरअसल ऐप में कुछ समस्या होने की वजह से भी कंपनियां इसे स्टोर से हटाती हैं ताकि यूजर्स का ज्यादा नुकसान न हो.

ट्रांजेक्शन में आ रही दिक्क्तें

फिलहाल ऐपल ऐप स्टोर पर Google Pay ऐप नहीं दिख रहा है. हालांकि आईफोन में पहले से इंस्टॉल Google Pay ऐप अब भी काम कर रहा है, लेकिन यूजर्स ने शिकायत की है कि उन्हें ट्रांजेक्शन करने में दिक्कतें आ रही हैं.

कब तक होगी Apple Store पर वापसी?
अपनी स्टेटमेंट में गूगल ने कहा कि कुछ iOS यूजर्स को Google Pay ऐप में ट्रांजेक्शन फेलियर की दिक्कत के चलते इसे हटाया गया है. हमारी टीम इसे ठीक करने के लिए काम कर रही है. जैसे ही दिक्कतें दूर होती हैं, ये वापस ऐपल प्ले स्टोर पर यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी इसी तरह से कुछ ऐप्स ऐप स्टोर से हटाए जाते रहे हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!