August 3, 2020
अच्छी बारिस के साथ ही कृषि कार्य में तेजी
बलरामपुर/धीरेन्द्र कुमार द्विवेदी. जिले में अच्छी बारिश होने के साथ ही कृषि कार्य तेजी से हो रहा है जिले में अभी तक 561 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है जो पिछले वर्ष की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। जिससे किसानों में खुशहाली है और वे लगन से कृषि कार्य कर रहे है। ज्ञातव्य है कि जिले में 137425 हेक्टेयर में धान, मक्का, दलहन, तिलहन, सब्जी एवं अन्य फसलों की बुवाई हो चुका है पूरे जिले में धान की रोपाई अधिक करायी गयी है। वर्तमान में 49385 हेक्टेयर खेतों में रोपाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। मक्का जिले की दूसरी मुख्य फसल है इस वर्ष 84800 हेक्टेयर में मक्का की बुवाई की गयी है साथ ही साथ 18640 हेक्टेयर में दलहन तथा 8700 हेक्टेयर में तिलहन व 6120 हेक्टेयर में साग-सब्जी की खेती कि जा रही है। जिले में रागी के फसल को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 2400 हेक्टेयर में रागी की खेती की जा रही है पिछले वर्ष की तुलना में 38 प्रतिशत की वृ़द्धि के साथ 4850 हेक्टेयर में कोदो, कुटकी, रागी, सांवा व अन्य लघु धान्य फसलों की खेती की जा रही है।