अजाक्स बम्हनीडीह ने किया नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान


बम्हनीडीह.छत्तीसगढ़ अनु.जाति/जन जाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ (अजाक्स) ब्लाक इकाई बम्हनीडीह (चाम्पा) द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना काल मे नवाचारी गतिविधियों के साथ विभिन्न माध्यमो से विद्यार्थियों को शिक्षा देने एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का ऑनलाइन कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के.एस. उरैती जी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज.पं.बम्हनीडीह,विशिष्ट अतिथि डॉ अमित मिरी प्रदेश सचिव अजाक्स, बी आर रत्नाकर, जिला अध्यक्ष अजाक्स,सन्तोष सिंह नेताम प्राचार्य अफरीद थे,कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के संविधान के उद्देशिका का वाचन के साथ किया गया, उद्देशिका का वाचन कोषाध्यक्ष मोहन कुमार जोगी द्वारा  कराया गया।स्वागत उद्बोधन ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र रत्नाकर द्वारा एवं प्रतिवेदन सचिव बृजमोहन गोंड़ ने प्रस्तुत किया,मुख्य अतिथि उरैती जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ही शिक्षा के द्वारा प्रगति करते हुए समाज में सकारात्मक परिवर्तन करवाने में अहम भूमिका निभा सकते है,उन्होंने सम्मानित होने वाले शिक्षको को बधाई दिया एव शिक्षकों द्वारा किए गए कार्यो की सहराहना की,विशिष्ट अतिथि डॉ अमित मिरी ने शिक्षा व समाज हित मे कार्य करते रहने की बात कही,संतोष सिंह नेताम ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण है हमे शिक्षा व समाजहित में कार्य करते रहना चाहिए ,कार्यक्रम को बी आर रत्नाकर,मोती राम खूँटे,धरेंद्र रत्नाकर ,राज्यपाल शिक्षक सम्मान से सम्मानित शिक्षक देव कुमार सूर्य,पी बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष खीर चंद पंकज ने भी  सम्बोधित किया।बम्हनीडीह ब्लाक के 43 उत्कृष्ट एवं नवाचारी शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें सर्व श्री दाता राम काठले,मोतीराम खूँटे,चुन्नीसिह मरकाम,देवकुमार सूर्य,आर पी बनवा,मंजूषा मिंज,हरिश्चंद्र सुमन,रजनी कुर्रे,सरोज बंजारे,राजेश कंवर,केजुलाल उरांव,गौतम नेताम,छतराम गोंड़,सुनील कुमार बिंझवार,सम्मे सिंह कंवर,अजय कुमार सिदार,अरुणा भैना,महेश रत्नाकर,कृष्णा कुमार कुर्रे,धरेंद्र रत्नाकर, दिलीप कुमार भारती, सम्मान सिंह,शशिकांता गोंड़,सन्त कुमार जोशी,रीता करियारे,सुनील कुर्रे,खिलावन प्र रात्रे,उमाशंकर खूँटे,हेमंत कुमार,नोहर लाल रत्नाकर, विधा भूषण लटीयार,डोलनारायण राठिया,टिकैत राम सूर्य,लोचन प्र  झलरिया,ओमकार सिंह पैकरा,कौशिल्या खांडे, प्रमोद सिंह राज, बेदराम सूर्य, मृदुला धाधी, रमेश कुमार मेहरा, मथुरा मधुकर, कार्तिक राम राज, द्विजेन्द्र कर्मशील आदि शामिल है। कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारीगण,शिक्षक साथी गण एवं शिक्षा विभाग सहित अनेक विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे,कार्यक्रम का संचालन किशन कुमार लठारे एवं आभार प्रदर्शन शिक्षा संयोजक सरोजकांत ने किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!