अजित जोगी व्यक्ति नहीं संस्था थे : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर.अजित जोगी व्यक्ति नही संस्था थे,जीवट,कर्मठ,दृण इक्छाशक्ति,समय के पाबंद हमेशा चुनोतियो का सामना करने वाले कर्मयोगी थे। छत्तीसगढ़ राज्य को लेकर उनके अपने सपने थे वो कहते थे अमीर धरती ( छत्तीसगढ़) के गरीब लोगों के उथान के लिए कुछ करना होगा,इस खाई को पाटना होगा। वो हर चुनोती को योद्धा की तरह स्वीकार करते थे,छत्तीसगढ़ के राजनीतिक, सामाजिक,आर्थिक परिस्थितियों को समझ कर छत्तीसगढ़ के विकास की परिकल्पना थी। एक सुदूर ग्रामीण इलाके से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद,मेरिट मे आकर इंजीनियर,फिर प्रोफेसर, IPS, IAS ,राज्यसभा सांसद, लोकसभा सांसद, मुख्यमंत्री कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जैसे पदों का निर्रवाहन किया। बहुत ही विद्वान ,संघरशील राजनेता आज छत्तीसगढ़ ने खो दिया। भगवान उन्हें अपने श्रीचरणों मे जगह दे एवम मृत आत्मा को शांति प्रदान करे,उनके परिवार,आदरणीय श्रीमती रेणु जोगीजी,श्री अमित जोगी जी एवम पूरे परिवार को दुख सहने के शक्ति प्रदान करे।