अजित पवार ने कहा, ‘CAA-NPR से नहीं जाएगी किसी की नागरिकता’


मुंबई. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा है कि नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और NPR से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. अजित पवार ने कहा है कि कुछ लोग सीएए और एनपीआर को लेकर भ्रम फैला रहे हैं.

अजित पवार ने कहा है कि सीएए और एनपीआर से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी. ऐसे में महाराष्ट्र में बिहार की तर्ज पर इसके खिलाफ कानून पास करने की जरूरत नहीं है. अजित पवार पार्टी की एक बैठक में बोल रहे थे.

बता दें पिछले दिनों दिल्ली की यात्रा पर आये महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम से मुलाकात के बाद कहा था कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा था कि सीएए पर मुसलमानों को डराया जा रहा है.

पीएम मोदी के हवाले से उद्धव ने यह भी कहा कि एनआरसी असम के अलावा पूरे देश में कहीं लागू नहीं होने जा रहा है. शिवसेना प्रमुख ने यह भी साफ कर दिया कि महाराष्ट्र में एनपीआर की प्रक्रिया को उनकी सरकार आगे बढ़ाएगी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!