अटल आवास में बलवा करने वाले तीन हमलावर गिरफ्तार


बिलासपुर. सरकंडा पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संजय जायसवाल पिता रामसहाय जायसवाल उम्र 30 साल पता सीपत रोड अटल आवास राजकिशोर नगर थाना सरकंडा की माँ सुशीला जायसवाल एवं आरोपी पन्ना सिंह ठाकुर की माँ सुशीला ठाकुर की माँ के मध्य अनबन होने से प्रार्थी की माँ के द्वारा थाना में रिपोर्ट किया गया था ।जिससे चिढ़कर  दिनांक 19 अगस्त 2020 को  आरोपी पन्ना सिंह ठाकुर गोविंद सिंह ठाकुर   सुनील यादव  विशाल उर्फ दादू ठाकुर,  एवं सूरज यादव मिलकर एक राय होकर  प्रार्थी के घर मे घुसकर गाली गुप्तार करते हुए हाथ में लिए लोहे का रॉड ,लोहे का पाइप एवं डंडा से  प्रार्थी के सिर में प्राण घातक हमला किए  ,तथा प्रार्थी की कार को तोड़फोड़ किये जिस से प्रार्थी  के सिर में गंभीर चोट पहुंची  ,और प्रार्थी  को बमुश्किल  प्रार्थी के परिजनों  एवं गवाहों द्वारा थाना लाया गया । प्रार्थी  को चोट लगने की वजह से केवल 3 आरोपी पन्ना सिंह ठाकुर , गोविंद सिंह , सुनील यादव तथा अन्य साथी लिखाया था  ।प्रार्थी की रिपोर्ट  पर अपराध धारा 452, 427, 294, 323, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया ,  विवेचना के दौरान डॉक्टरी मुलाहिजा रिपोर्ट एवम डॉक्टर से राय ली जाकर प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी गई ,तथा प्रार्थी का पुनः कथन लिया गया ,जो उसके द्वारा आरोपी पन्ना सिंह ठाकुर गोविंद सिंह ठाकुर   सुनील यादव  विशाल उर्फ दादू ठाकुर,  एवं सूरज यादव के द्वारा मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया । जिससे मामले में धारा 147, 148 भादवि जोड़ी जाकर आरोपियों की सघन पता तलास की गई जो आरोपी (1) पन्ना सिंह ठाकुर पिता आत्मा सिंह ठाकुर 30 साल निवासी राजकिशोर नगर (2) विशाल सिंह उर्फ दादू पिता कौशल सिंह ठाकुर 20 साल निवासी रामनगर लिंगियाडीह,(3) सुनील यादव पिता राजकुमार यादव 22 साल ,निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह को हिरासत में लेकर  पूछताछ किया  गया ।जो जुर्म करना स्वीकार किए आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है  । अन्य आरोपी गोविंद सिंह एवं सुनील यादव की पता तलाश जारी है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!