अटल जयंती : प्रधानमंत्री मोदी-राष्ट्रपति कोविंद ने ‘भारत रत्न’ वाजपेयी को किया नमन

नई दिल्लीपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 95वीं जयंती के अवसर पर कृतज्ञ राष्ट्र भारत मां के इस महान सपूत को नमन कर रहा है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत तमाम नेताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल सदैव अटल पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर अटल के साथ सबसे लंबा राजनीतिक सफर तय करने वाले बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, विजय कुमार मल्होत्रा भी मौजूद रहे.

पूर्व पीएम की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम की श्रेणी में प्रार्थना सभा का भी आयोजन किया गया. भजन सम्राट अनूप जलोटा ने अपने स्वरों से दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट से अटल जी का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें याद किया है. इस वीडियो पीएम मोदी की आवाज है, जिसमें वह अटल जी के व्यक्तित्व की विशेषता बता रहे हैं.

वहीं अमित शाह ने अपने ट्वीट में लिखा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने अपनी राष्ट्रवादी सोच, बेदाग छवि और राष्ट्र समर्पित जीवन से भारतीय राजनीति में एक अमिट छाप छोड़ी. विचारधारा और सिद्धांतों पर आधारित अटल जी के जीवन में सत्ता का तनिक मात्र मोह नहीं रहा.उनके नेतृत्व में देश ने सुशासन को चरितार्थ होते देखा….

…अटल जी ने जहां एक तरफ कुशल संगठनकर्ता के रूप में पार्टी को सींचकर उसे अखिल भारतीय स्वरुप दिया वहीं दूसरी ओर देश का नेतृत्व करते हुए पोखरण परमाणु परिक्षण व कारगिल युद्ध जैसे फैसलों से भारत की एक मजबूत छवि दुनिया में बनाई. अटल जी की जन्मजयंती के अवसर पर उन्हें कोटि- कोटि वंदन.



Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!