April 26, 2020
अटल ने शुभचिंतको से कहा पूर्ण लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें,फोन पर दे बधाई
बिलासपुर.छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव का आज जन्मदिन है।जहां कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा ही अटल श्रीवास्तव को जन्मदिन की बधाईयों का सिलसिला मिलना शुरू हो गया।जिसके बाद अटल ने लॉकडाउन व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने हेतु लोगों से अपील की ।और कहा कि जन्मदिन की बधाई फोन,सोशल साइट्स के माध्यम से ही देवे।कोई भी मिलने ना आये।और पूर्ण लॉकडाउन का पालन करें।तथा सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखे। मेरे प्रिय साथियो,आदरणीय वरिष्ठ जन, कांग्रेस के जांबाज साथियों, आज मेरे जन्मदिन का facebook post एक दिन पहले पोस्ट हो गया,आप सब का प्रेम,स्नेह शुभकामनाएं मुझे लगातार मिल रही है,मेरे जन्मदिन कल 26 अप्रैल को है,।इस समय देश कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है,हमारे प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल जी की दूर दृस्टि एवम संवेदनशीलता ,कुशल नेतृत्व से ,पूरे प्रदेश के शासन ,प्रशासन,कांग्रेस के नेता,कार्यकर्ता, पुलिस,सामाजिक संस्थाए के अभूतपूर्व सहयोग से हम पूरे देश मे अच्छी स्तिथी मे है,।मेरा आपसे निवेदन है कि कल बिलासपुर मे कंपलीट लॉक डाउन है,आप सभी से निवेदन है कि मुझे शुभकामनाएं केवल मोबाइल एवम सोशल मीडिया के माध्यम से ही दे,फिज़िकल डिस्टेंस का पालन करते हुए कल हम लोग नही मिलेंगे,आप सभी की शुभकामनाओ, एवम स्नेह मुझे हमेशा मिलता रहे।हम सब इस कठिन दौर मे सभी नियमो का पालन करते हुए इस महामारी पर विजय पाएंगे। हमेशा आपके स्नेह ,सहयोग और आशीर्वाद का आकांशी….आपका अपना अटल श्रीवास्तव