अटल विवि के क्लीन एंड ग्रीन डिपार्टमेंट प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग द्वारा महात्मा गांधी जी की जयंती को जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है.अटल विश्वविद्यालय के क्लीन एंड ग्रीन डिपार्टमेंट प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक “एक राष्ट्र एक चुनाव चुनौती एवं अवसर’ था। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफ़ेसर गौरव साहु ने छात्रों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी व प्रतियोगिता के पश्चात इसी विषय पर छात्रों को संबोधित भी किया।विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा देश में चुनाव व्यवस्था के ऊपर अपने ज्ञान और आइडियास को पन्नों पर लिखा इस अवसर पर विशेष रूप से विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी पो गौरव साहू ,प्रोफेसर पूजा पांडेय , यस्वंत पटेल, जितेंद्र गुप्ता, सौमित तिवारी जी एवं वॉलिंटियर्स ईश्वर धनकर, अमन दीक्षित,सूरज सिंह, अमन यादव, अमन नामदेव ,आशीष कुमार,लक्ष्मी, मुस्कान, विकास तथा विभागों के शिक्षक व प्रतियोगी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।