अटल विवि : प्रवेश तिथि बढ़ाने एनएसयूआई ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. कार्य. जिलाध्यक्ष NSUI रंजीत सिंह के मार्गदर्शन में जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक के नेतृत्व में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में प्रवेश तिथि बढ़ाने हेतु कुलसचिव को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से उन्हें अवगत कराया गया कि इस सत्र 2020-21 में कोरोना संक्रमण के कारण विश्वविद्यालय सम्बद्ध समस्त महाविद्यालयों में बहुत से विद्यार्थी प्रवेश नहीं ले पाए हैं ।जिसके कारण महाविद्यालयों में 40-50% सीटें रिक्त हैं, अतः इन सभी कारणों को देखते हुए उनसे प्रवेश की तिथि को बढ़ाने के लिए निवेदन किया गया।कुलसचिव के द्वारा इस संबंध मे जल्द निर्णय लेने का आसवासन दिया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष ऐजाज़ हैदर का कहना है कि प्रवेश तिथि के समाप्त हो जाने के कारण हजारों विद्यार्थियों का एक वर्ष बर्बाद होने के साथ ही उन्हें आगे की पढ़ाई में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।जिससे उनका भविष्य अंधकार में चला जायगा,इस बात पर कुलसचिव से चर्चा की।
वही महासचिव रंजेश सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से प्रवेश तिथि समाप्त हो जाने के कारण हजारों छात्र प्रवेश नही ले पाए हैं जिसके कारण उनके भविष्य को देखते हुए कहा कि अगर प्रवेश तिथि को बढ़ाने के सम्बंध में उचित निर्णय नही लिया गया तो आगे NSUI उग्र आंदोलन करने हेतु तैयार है। इस दौरान NSUI जिला उपाध्यक्ष लोकेश नायक,युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष ऐजाज़ हैदर,NSUI जिला महासचिव रंजेश सिंह और NSUI के साथी गगन सिंह,विपिन साहू उपस्थित थे।