अटल विवि में अंतर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

बिलासपुर. पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन महिला प्रतियोगिता का आयोजन अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के तत्वाधान में दिनांक 3 नवंबर से 6 नवंबर तक जिला खेल परिसर सीपत रोड सरकंडा के बैडमिंटन कोर्ट में होना है इस संदर्भ में आज विभिन्न विश्वविद्यालयों से आए हुए टीम मैनेजर एवं कोच की बैठक खेल परिसर में आयोजन सचिव श्री सौमित्र तिवारी जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इस अवसर पर लगभग 30 विश्वविद्यालय की टीमें बिलासपुर पहुंच चुकी है और बाकी बची हुई टीम आज रात तक पहुंच रही हैं विभिन्न विश्वविद्यालय से लगभग 120 छात्राएं व 60 कोच मैनेजर  प्रतियोगिता स्थल पर पहुंच चुके हैं कल प्रतियोगिता का शुभारंभ दोपहर 1:00 बजे से होना है उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक श्री प्रदीप गुप्ता जी एवं अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कुलपति सम्माननीय प्रोफेसर जी डी शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती संगीता राजगोपालन व श्रीमती कविता दीक्षित व श्री अटल श्रीवास्तव जी संरक्षक बैडमिंटन संघ बिलासपुर एवं श्री विवेक बाजपाई उपाध्यक्ष जिला बैडमिंटन संघ कुलसचिव डॉक्टर सुधीर शर्मा संरक्षक आयोजन समिति,श्री मनोज सिन्हा Nss समन्वयक  उपस्थित रहेंगे उपरोक्त जानकारी आयोजन सचिव श्री सौमित्र तिवारी जी ने दी।विभिन्न समितियों के समन्वयक डॉ अजय सिंह,डॉ एम. एल.चंद्राकर,श्री शंकर यादव ,श्री किशन कैथवास  डॉ. आलोक शर्मा,श्री सतीश गोयल,श्री देवेंद्र सन्नड , डॉ अजय यादव,श्री आशीष वाजपेयी ,अजय मिश्रा, मनीष सक्सेना, तौशिफ खान,विकास शर्मा उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!