अटल विवि में ऑनलाइन आयोजित की जा रही क्लासेस

बिलासपुर.एचडीएफसी बैंक परिवर्तन के CSR मद  के सौजन्य से, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई एवं अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर के समन्वय से संचालित राष्ट्रीय विश्व विद्यालय विद्यार्थी कौशल विकास कार्यक्रम के डोमेन कोर्स की ऑनलाइन कक्षाएं लॉक डाऊन के दौरान आयोजित की जा रही हैं Iइसी क्रम में TISS-NUSSD के द्वारा एक पैनल डिस्कशन का आयोजन ऑनलाइन किया गया। जिसका की विषय था ” COVID ​​-19 के आर्थिक प्रभाव का आकलन, व्यापार के लिए निहितार्थ” । कुल 6 पनेलिस्टों ने इसमें भाग लिया और NUSSD कोर्स में अध्यनरत बैंकिंग एंड फाइनेंस के  400 से ज्यादा छात्रों ने भाग लिया । इस पैनल डिस्कशन का मुख्य मुद्दा था कि इस महामारी के दौरान और बाद में देश में किस प्रकार के आर्थिक माहौल होंगे और किस तरह से इनसे निपटा जा सकता है। जॉब मार्केट पे इसका कैसा प्रभाव होगा और किस तरह से अब यह जरूरी हो गया है कि अब छात्रों को मल्टी स्किल होना पड़ेगा। इसके साथ साथ dr. अदिति गोवित्रिकर जो कि एक्टर होने के साथ मेन्टल हेल्थ पे भी काम कर रही हैं यह बताया कि कैसे सबको पॉजिटिव रहने की जरूरत है और इम्युनिटी को बढ़ाने के भी टिप्स दिए। पनेललिस्ट में Dr रंजीत कुमार, फॉर्मर सेंट्रल बैंकर, Ms गेसू कौशल , एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर kotak Investment Banking, Dr Prashant B. , IAS Govt of Maharastra , Mr के. सबपथी , फॉर्मर सेंट्रल बैंकर एंड एडवाइजर इन चार्ज ऑफ monentry पालिसी department. Dr अदिति गोवित्रिकर , Mrs वर्ल्ड, मेडिकल डॉक्टर एंड साइकोलोजिस्ट और Mr जगदीश , को-फाउंडर ऑफ  बिलियन प्रेस।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!