अटल विवि में सविधान दिवस के अवसर पर शपथ का आयोजन
बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर के रासेयो प्रकोष्ठ द्वारा संविधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संविधान की शपथ प्रभारी कुलसचिव डॉ.एच.एस.होता, परीक्षा नियंत्रक डॉ.पी. के.पाण्डे , रासेयो के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा द्वारा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं स्वयंसेवको को शपथ दिलाई गई तत्पश्चात भारत के संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया ।
उसके बाद सविधान दिवस पर संक्षिप्त जानकारी रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा द्वारा दिया गया और यह बतलाया गया कि विद्यालय और महाविद्यालय के रासेयो इकाईयों में भी विभिन्न गतिविधियाँ संपादित कि जा रही है, जैसे संविधान की शपथ, प्रमुख व्यक्तियों द्वारा संविधान दिवस पर व्याख्यान, संविधान पर बहस, वार्ता, डॉ.बी.आर.अम्बेडकर पर चर्चा एवं व्याख्यान किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय सौमित्र तिवारी, गौरव साहू, यसवंत कुमार पटेल, हामीद अब्दुल्ला, रेवा कुलश्रेष्ठ, सीमा बेलोरकर, लतिका भाटिया, स्वाति रोज टोप्पो, नेहा यादव, सुमोना भट्टाचार्य, जितेन्द्र गुप्ता, ऐलेक्जेण्डर कुजूर, श्रीयंक परिहार, बलीराम यादव, संतोष तिवारी, विनोद, मनीष सक्सेना, विकास शर्मा, मुकेश, दाताराम प्रजापति इत्यादि उपस्थित थे।