अटल विवि में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं वाटर हार्वेस्टिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

बिलासपुर. अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के रासेयो इकाई द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं जल के संरक्षण हेतु न्यूनतम लागत में वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम बिलासपुर के अतिरिक्त कमिश्नर श्री खजांची कुम्हार जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर गौरव साहू,प्रोफेसर रेवा कुलश्रेष्ठ,वरिष्ठ स्वयंसेवक आशुतोष सिंह,ईश्वर धनकर एवं अन्य छात्र सूरज सिंह,विकास कर्श,श्रीकांत,हर्षित सिंह,आशीष,प्रकाश,अमन व अन्य प्रोफेसर एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।अपने व्याख्यान के दौरान मुख्य अतिथि जी ने स्वच्छता को परिभाषित करते हुए बताया कि हमें अपने आसपास को स्वच्छ रखने से पहले अपने शरीर कि स्वच्छता को पहले प्राथमिकता देनी होगी व तन की स्वच्छता करने के बाद हमारे आसपास की सफाई करना ज्यादा मुश्किल नहीं रहेगा।तथा उन्होंने साथ ही साथ कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत नगर निगम में कैसे नीले और हरे डब्बे में गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग एकत्रित करके उसे रीसाइकलिंग के माध्यम से प्लास्टिक के रूप में परिवर्तित कर उसे सड़क बनाने एवं अन्य निर्माण कार्यों में पुनः उपयोग में लाया जाता है, जिससे कि दैनिक कचरे का निपटारा होकर वे रीसायकल भी हो जाते हैं।विश्वविद्यालय के रासेयो कार्यक्रम अधिकारी व प्रोफेसर गौरव साहू जी ने कहा कि केवल राष्ट्रीय योजना के छात्रों का ही नहीं बल्कि सभी छात्रों को समाज के लिए अपने-अपने तरीकों से निरंतर कार्य करते रहना चाहिए ,जिससे कि उनका अच्छे राष्ट्र के निर्माण में भागीदारी हो व उनकी कौशल छमता भी बढे।