अटल विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में छात्राओं से की जा रही है अवैध वसूली
बिलासपुर. उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सभी शासकीय महाविद्यालयों में छात्राओं की शिक्षण शुल्क को माफ करने का निर्णय लिया है जोकि प्रवेश मार्गदर्शिका के कंडिका 4.7 में स्पष्ट लिखा गया है एवं जीडीसी कॉलेज, एसबीआर कॉलेज, साइंस कॉलेज इसका पालन भी कर रहे हैं ।परंतु अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में इसका उल्लंघन किया जा रहा है ।एक तरफ उच्च शिक्षा छात्राओं की शिक्षा को बेहतर रूप प्रदान करने के लिए यह फैसला ली है ।वही विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग ने पालन करना तो दूर इसे सिरे से नकार दिया है। एवं फूड प्रोसेसिंग विभाग द्वारा शिक्षण शुल्क के नाम पर ₹15000 छात्राओं से लिया जा रहा है इस विभाग के एचओडी यशवंत पटेल है। इसी संबंध में आज अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग के डीन और छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉक्टर एचएस होता से मिलने पहुंचे परंतु वह महाविद्यालय में उपस्थित नहीं थे। उसके बाद हम समस्त छात्र माइक्रोबायो के एचओडी डॉक्टर कलाधर से मिलने पहुंचे ,और उन्हें इस मामले से अवगत कराया और उनसे पूछा गया इस प्रकार का भेदभाव छात्राओं के साथ क्यों किया जा रहा है उनके द्वारा कहा गया इस मामले को वह एकेडमिक की बैठक में रखेंगे और जो भी निर्णय होगा उससे अवगत कराएंगे। ज्ञापन सौंपने वालों में अटल विश्वविद्यालय के छात्र संघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी ,छात्रसंघ सचिव मनीष मिश्रा ,प्रेम मानिकपुरी ,विकास मारी ,सूरज राजपूत ,अकाश वर्मा ,राहुल तिवारी ,अखिलेश साहू ,तरुण वर्मा, निखिल सिंह ,हेमराज, रितिक कश्यप ,लोकेश नाथ, अजिंक्य, यश मानिकपुरी, आदि छात्र गण उपस्थित रहे ।