अटल श्रीवास्तव के हाथों देवरीखुर्द के सांस्कृतिक एवं सामाजिक प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बिलासपुर. सेकण्ड इनिंग क्रिकेट क्लब देवरीखुर्द द्वारा सांस्कृतिक प्रतिभा खोज एवं सम्मान समारोह 2019 आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री, विभिन्न खेल एवं सामाजिक संस्थाओं से जुड़े अटल श्रीवास्तव शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने की, विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव महेश दुबे, शहर महामंत्री धर्मेश शर्मा, प्रशांत सिंह, एस.आर.टाटा उपस्थित थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने आयोजकों को इस बात की बधाई दी कि देवरीखुर्द एक बड़ी आबादी वाला ग्राम पंचायत था, जो अब नगर निगम बिलासपुर का हिस्सा हो गया, यहां के रवि बरगाह एवं उनके नवजवान साथी सांस्कृतिक साामाजिक व खेलकूद से प्रतिभाओं को खोज कर उन्हें प्रोत्साहित कर रहे हैं और सम्मान भी कर रहे है, मुझे ऐसे अवसर पर आकर प्रसन्नता हो रही है और आगे चलकर देवरीखुर्द में ऐसे आयोजन होते रहे ऐसी कामना करता हूँ।

कार्यक्रम को अभय नारायण राय, एस.आर.टाटा, धर्मेश शर्मा, राकेश हंस ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रवि बरगाह ने किया। कार्यक्रम के दौरान संगीतमय प्रस्तुति हुई, चुमकी घोष एवं महेश शर्मा ने संगीत एवं गीत प्रस्तुत किया।

समिति ने 6 लोगों को सम्मानित किया, जिसमें देवरीखुर्द सांस्कृतिक धरोहर पुरूस्कार – यादव समाज सफेदखदान, देवरीखुर्द अर्जुन पुरूस्कार राष्ट्रिय खिलाड़ी कराटे – फिजा बानो, देवरीखुर्द द्रोणाचार्य पुरूस्कार कराटे का प्रशिक्षण देने हेतु – खेत्रो महानंद, देवरीखुर्द संगीतकला पुरूस्कार शास्त्री संगीत हेतु – श्रीमती चुमकी घोश, देवरीखुर्द नृत्य कला पुरूस्कार – कु. प्रिया सिंह, देवरीखुर्द प्रेरणा पुरूस्कार सामाजिक योगदान – आकाश राय को दिया गया। सभी पुरूस्कार के साथ नगद राशि, प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।