May 14, 2020
अटल श्रीवास्तव ने थर्ड जेंडर के प्रतिनिधि मंडल को आर्थिक एवं राशन की मदद दी
बिलासपुर.कोविड-19 से समूचा देश और प्रदेश के लोग परेशान है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राशन और रोजगार मुहैया करा कर गरीब ,मजदूरों ,किसानों ,बी पी एल कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है. थर्ड जेंडर्,बोर्ड के सदस्य श्रेया श्रीवास,एलिना जेकब,रोमिला गोयल , जो अटल आवास राजकिशोर नगर में निवासरत है ने आज प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव और महापौर रामशरण यादव के पास आकर, आर्थिक मदद के साथ रोजगार देने की मांग की. उन्होंने कहा कि पिछले माह राशन किट मिल गया है पर राशन कार्ड न होने के कारण राशन के लिए परेशानी होगी. उन्होंने कहा लॉक डाउन के कारण ट्रेनें बन्द है विवाह या अन्य मांगलिक कार्य भी बंद है ,जिसके कारण हम लोगो के पास जीविका का प्रश्न उठा खड़ा हुआ है,सरकार हमारे लिए भी जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराए ? उनकी मांग पर 50 राशन कीटस दिया गया ,जिसमे चावल,दाल, नमक,तेल व अन्य सामग्री है । साथ ही उन्हें 15 हजार की आर्थिक मदद दी गई ,प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव,महापौर राम शरण यादव ने निगम के अधिकारियो और खाद्य अधिकार से तत्काल राशन कार्ड बनाकर देने की बात की ।रामशरण यादव ने कहा थर्ड जेंडर भी समाज के अंग है ,जिनका हिन्दू धर्म मे धार्मिक और सामाजिक महत्व है ,जो अपने आशीर्वाद से समाज,परिवार को समृद्ध ,खुशहाल रहने की कामना करते है। प्रदेश महामंत्री अर्जुन तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, ब्लाक कांग्रेस 01 के अध्यक्ष तैय्यब हुसैन व अन्य उपस्थित थे।