अड़भार ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक की मनमानी, फिर भी लगवा रहे है चक्कर

सकर्रा. ग्रामीण बैंक शाखा अड़भार के शाखा प्रबंधक की मनमानी को लेकर किसानो में भारी आक्रोश. किसानो ने शाखा प्रबंधक के ऊपर लगाया मनमानी का आरोप जिसके द्वारा के सी.सी के लिए नो ड्यूज पर्ची की छाया प्रति बी 1 नक्सा खसरा सभी बैंक से नो ड्यूज का दस्तावेज कम्प्लेट होने के बावजूद किसानों को बैंक का चक्कर लगवा रहे है .इस सम्बन्ध मे किसान देव प्रसाद वर्मा व् ठंडा राम गवेल ग्राम बुंदेली निवासी ने बताया की शाखा प्रबंधक जबतक घर देख नही लेता तबतक मैं के सी सी नही बनाऊंगा कहकर घर देखने की बात कहते हुए आजकल कहते हुए समय गुजार रहा है.समय बियतित कर रहा है.और घर देखने नही आ रहा है. जिसकी वजह से के सीसी का काम पूर्ण नही हो पा रहा है.पिछले एक माह से बैंक का चक्कर लगा रहे है.व् रोज-रोज जाकर प्रबंधक से इस सम्बन्ध में गुहार भी लगा रहे है.किसानो के साथ किया जा रहा अत्याचार.समय पर नही हो रहा कार्य.खून पसीने एक करके अनाज इकठ्ठा करने वाले किसानो के साथ हो रहा धोखा.जिसकी वजह से ग्राम बुंदेली, बंजारी, लिमगाव, बन्दोरा,जोरवा सहित दर्जनभर गावो के किसान परेशान है.पिछले दिन 12 सितम्बर को पूरा रजिस्टर व् फ़ाइल में हस्ताक्षर करवाने के बाद व् किसान के दस्तावेज से सील मोहर लगे फोटो को निक़ाल कर फ़ाइल् सहित दस्तावेज वापस कर देने का मामला सामने आया जिसके कारण उपभोक्ता किसान देवप्रसाद वर्मा को निराश होना पड़ा. पिछले दो-तीन माह से किसान ग्रामीण बैंक शाखा अडभार के चक्कर काट रहे है शाखा प्रबन्धक द्वारा घर किसान की घर देखने की बात कहते हुए कभी शनिवार व् कभी रविवार को मार्निग मे देखने आउंगा कहकर बोला जाता है.अभी किसानो को खेती करने के लिए के सीसी की रूपए की जरुरत है. और किसान कर्ज लेकर खेती किसानी के काम में रूपए लगा रहे जिसके कारण किसानो को गंभीर रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर एक ओर शाखा प्रबन्धक द्वारा किसानो को आजकल कहते हुए शाखा के चक्कर कटवा रहे है.किसान ग्रामीणों का आरोप की यहाँ तक वह रूपए का भी लेनदेन की बात भी सामने आ रही है.जो सुर्खियों म है.जिसका ग्रामीण आरोप लगा रहे है. किसानो का कहना है की जिसका रूपए मिल रहा है.उसका केसीसी का कार्य कम्प्लेट कर दिया जा रहा है.बाकी अन्य बेचारों की काम नही होने से मजबूर है.देव प्रसाद वर्मा का का लगभग 4.50 एकड़ जमीन है जो लगभग 70000 हजार रुपयों के लिए के सीसी बन रहा है.समय पर नही बनने से व् सरकार के सीसी योजना से वंचित हो रहे है. खेती किसानी कार्य कर्ज के रुपए लेकर कर रहे है.जिसको इस योजना का लाभ समय पर नही मिल रही है.शाखा मे भारी संख्या मे किसानो का दस्तावेज पड़ा हुआ है.लेकिन कार्य की कछुआ गति से चल रही है.साथ ही कार्यो मे कर्मचारी व् अधिकारी उदासीन दिख रहे है.अपने कर्तव्यो पर घोर लापरवाही बरत रहे है.जिसकी मनमानी से किसान परेशान है.
,,किसानो के कार्यो मे ऐसा हो रहा है तो पीड़ित किसान लिखित मे शिकायत करे ताकि कड़ी करवाई हो सके.इस योजना का लाभ किसान के लिए है जिसका लाभ ज्यादा से ज्यादा उठा सके.फ़िलहाल मैं इस सम्बन्ध मे जानकारी लेकर कारवाई करता हूं.किसानो के कार्यो मे लापरवाही बर्दास्थ नही किया जाएगा. 
आर एम्,
जांजगीर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!