अतिंम वर्ष के छात्रों को भी जनरल प्रमोशन दिया जाये : छात्रसंघ
बिलासपुर.छात्रों ने उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये गये परीक्षा सम्बन्धी दिशानिर्देशों में आ रही असमंजस की स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौपा । विदित हो कि कल दिनांक 01/06/2020 को राज्य सरकार द्वारा परीक्षा सम्बन्धी दिशानिर्देश जारी किया गया जिसके आने के बाद छात्रों के सामने कई सारी समस्याए और असमंजस की स्थिति निर्मित हो गयी है,इस विषय को लेकर कुछ छात्रों ने छात्रसंघ के पदाधिकारियो से चर्चा की और अपना रोस व्यक्त किया,जिसमे कुछ छात्रों के साथ छात्र प्रतिनिधि कलेक्टर से मिलने पहुचे।और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। जिसमे निम्नलिखित मांगे रखी-
1). स्वध्यायी सभी कक्षा के छात्रों तथा अन्तिम वर्ष के सभी छात्रों को भी जनरल प्रमोशन दिया जाए,चुकी 65 प्रतिशत छात्र बिलासपुर विश्वविद्यालय के इन विषयो से सम्बंधित आते है।अतः परिक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसींग का पालन कराने मे बहुत सी कठिनाईयो का सामना करना पड़ सकता है।जिससे बहुत से छात्रो की जान जोखिम मे पड़ सकती है।
2). एटीकेटी ,बैकलॉग तथा सप्लिमेंट्री परीक्षाओ के संबंध में अपनी स्पस्ट नीति सुनिश्चित करें ।
3). जिस कक्षा मे जनरल प्रमोशन की व्यव्स्था की जा रही है उनका परिणाम बाकी के 2 वर्षो के मूल्यांकन का औसत अँक के हिसाब से देने के व्यवस्था की जाए,आंतरिक मूल्यांकन के हिसाब से नहीं ।
4). डिप्लोमा,तकनिकी एवं मैडिकल के परीक्षाओ की स्थिति भी स्पष्ट करें।
5). विश्वविद्यालय में बाहर जिलो व दुसरे राज्यों के भी छात्र शिक्षारत है,अत: उनकी आवाजाही ,सोशल डिस्टेंसींग एवं क्वारंटीन के लिये शासन द्वारा अपनाई जाने वाली नीति स्पस्ट करें ।
इन मांगो को लेकर छात्र प्रतिनिधियो ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दियाऔर मुख्यमंत्री से जल्द से जल्द निराकरण की मांग की।इस मौके पर अटल बिहारी वाजपयी छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिन्द तिवारी,आकाश पन्डेय ,मोहित मिश्रा,नितेश,विशाल,किशोर राजपूत,दीपक नेताम,शलभ उपस्थित थे।