अतिक्रमण हटाने गए जोन कमिश्नर से दबंगाई, आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज

बिलासपुर. सकरी पुलिस ने शासकीय भूमि में कब्जा कर अवैध निर्माण करने तथा कब्जा हटाने गए जोन कमिश्नर के साथ गाली गलौज कर, जब्त सामग्री लूटने के आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है। बिलासपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 1 के कमिश्नर रमेश पांडे को मुंगेली रोड में सरकारी जमीन में कब्जा कर मोपका निवासी तिलक राम साहू द्वारा 16 दुकानों के निर्माण करने की सूचना मिली । सूचना पर कमिश्नर 14 फरवरी की दोपहर 2 बजे टीम के साथ कब्जा रोकने मौके में गए। वहां निर्माण सामग्री जब्त कर ट्रेक्टर में भरवायी गयी। उसी समय आरोपी तिलक राम आया और टीम के साथ गाली गलौज करते हुए जब्त निर्माण सामग्री लूट कर फिर से काम चालू कर दिया। जोन कमिश्नर की रिपोर्ट पर सकरी पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा पहुचाने व अधिकारी कर्मचारी से गाली गलौज करने के आरोपी तिलक राम के खिलाफ धारा 186, 294 के तहत जुर्म दर्ज किया है।