अधिक दाम में बेच रहा था पान मसाला, पुलिस ने काटा जुर्माना
बिलासपुर. आज से पान मसाला की दुकानें खुल गई है,वही आज पान मसाला की दुकानों में लोगों की भारी भीड़ नजर आई।वही आज भी अधिक दाम में पान मसाला बेचा जा रहा था।जिसकी सूचना पर तारबाहर पुलिस ने कार्रवाई की।व्यापार विहार स्थित एस एस थोक पान मसाला दुकान के सामने नज़र आया जहाँ दुकान संचालक खुलेआम नियमो का उल्लंघन कर दुगने दाम में पान मसालों और अन्य मसालों की बिक्री कर रहा था। जिसकी सूचना मिलते ही तारबाहर पुलिस मौके पर पहुँच दुकान संचालक के ऊपर चलानी कार्यवाही करते हुए उसे समझाइस दी और खानापूर्ति कर वापस लौट गई। फिलहाल बिलासपुर ग्रीन जोन में है पर सावधानी नही बरती गई तो स्तिथि गंभीर हो सकती है। लॉक डाउन 3 में मिली ढील के बाद लोग खुद अपनी जान के दुश्मन बन बैठे है।नशे के सौदागर लॉक डाउन के दौरान भी खूब चांदी काटी और अब दुकान खुलने के बाद भी इनकी पैसे कमाने की भूख कम नही हुई है। गुटखा पान सिगरेट के थोक विक्रेता औने पौने दाम में समान बेच रहे है। वही पान सेंटर में भी गुटखा सहित अन्य समान तिगुने रेट में बेचे जा रहे है। जिन पर लगाम कसने की ज़रूरत महसूस की जा रही है।