अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री की बिक्री, किराना दुकान सील


बिलासपुर. शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक पर खाद्य सामग्री बेचते हुए पाये जाने पर दुकान कोनी स्थित नानक किराना स्टोर को कलेक्टर के आदेश पर सील कर दी गयी है। कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने लॉकडाउन के दौरान खाद्य सामग्री की अधिक कीमत पर बिक्री के शिकायतों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है। कलेक्टर द्वारा सभी आवश्यक खाद्य सामग्री व फल-सब्जियों का अधिकतम खुदरा मूल्य भी निर्धारित किया गया है। आज नानक किराना स्टोर में निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर दैनिक उपयोग की सामग्री एवं राशन सामग्री विक्रय करते हुए पाये जाने पर राजस्व विभाग, नगर निगम एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए दुकान को सील कर दिया गया।

राज्य में आने-जाने के लिए घर बैठे मिलेगा ई-पास, एप के माध्यम से करना होगा आवेदन :  नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए पूरे प्रदेश सहित देश में लॉकडाउन घोषित किया गया है। लॉकडाउन की स्थिति में राज्य शासन द्वारा अत्यावश्यक सेवा के आवागमन हेतु राज्य के भीतर एवं अन्य जिलों में आने-जाने के लिए ई-पास की व्यवस्था की गई है। आवेदन https://rebrand.ly/z9k75qp लिंक पर जाकर सीजी ई-पास एप्प डाउनलोड कर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक का फोटोग्रॉफ, पहचान पत्र-आधार कार्ड, व्यापार प्रमाण पत्र (जीएसटी पंजीयकरण या गुमास्ता, दुकान का पंजीयन प्रमाण पत्र, वाहन परमिट, ट्रांसपोर्ट परमिट आदि अपलोड किया जाना आवश्यक है। अतिरिक्त कलेक्टर बी.एस. उइके ने बताया है कि आवेदक को ई-पास के लिये कार्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। एप्प के माध्यम से आवेदक ऑनलाइन आवेदन घर बैठे ही कर सकते हैं। आवेदन करने के पश्चात् आवेदक को ई-पास की स्वीकृति या अस्वीकृति की जानकारी ई-पास एप्प के माध्यम से ही प्राप्त हो जायेगी।

ग्रीष्म काल में पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु नियंत्रण कक्ष स्थापित :  ग्रीष्म काल के दौरान पेयजल व्यवस्था के त्वरित एवं सुचारू रूप से  संचालन हेतु जिला एवं उप-खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी कार्यपालन अभियंता श्री पी.एस. कतलम (मोबाईल नंबर 9406118855) और सहायक मानचित्रकार श्री नरेन्द्र पिपलखरे (मोबाईल नंबर 9131848310) बनाये गये हैं। इसके अतिरिक्त उप-खंड स्तर पर बिल्हा एवं मस्तूरी हेतु श्री ए.पी.वैद्य सहायक अभियंता उपखण्ड क्रमांक 1 बिलासपुर मोबाईल नंबर 7999853587, तखतपुर एवं कोटा के लिये श्री बी.के.मेहर सहायक अभियंता उपखण्ड तखतपुर मोबाईल नंबर 9827117235, गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के लिये श्री पी.के.पाठक सहायक अभियंता उपखण्ड गौरेला मोबाईल नंबर 9425853244 प्रभारी बनाये गये हैं। नियंत्रण प्रभारी मोबाइल फोन पर या लिखित में प्राप्त शिकायत का निराकरण त्वरित रूप से करेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 18002330008 पर भी आम जनता अपनी पेयजल समस्या के निराकरण हेतु शिकायत दर्ज करा सकती है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!