अधिवक्ता और पत्रकार के घर चोर ने बोला धावा, कथित चोर पुलिस हिरासत में

चांपा. चौदह पंद्रह फरवरी की रात कदंब चौक के पास रानी रोड स्थित पत्रकार अनंत थवाईत के निवास मे रात एक से दो बजे के बीच एक चोर घुस आया । उसकी आहट पाकर अनंत थवाईत की भतीजी ने शोर मचाया तो उक्त चोर मकान के छत के रास्ते भागने में सफल हो गया । घर के सदस्यों तथा मोहल्ले के लोगों ने आसपास कथित चोर की तलाश किए पर वह चोर नहीं मिला । चोर के भाग जाने के बाद अनंत थवाईत ने अपने घर के कमरे का  मुआयना किया तो पता चला कि उनके बेटे के गुल्लक में रखे लगभग बारह तेरह सौ रूपए गायब हो चुके थे। पत्रकार अनंत थवाईत ने सुबह दस बजे थाने मे जाकर लिखित मे इस घटनाक्रम की जानकारी दी है।
इसी तरह रानी रोड बावा घाट के पास अधिवक्ता शिव तिवारी के निवास में भी तड़के चार पांच बजे के करीब चोर घुसा था जिसे तिवारी परिवार ने पकड़ा और 112 को डायल करके कथित चोर को पुलिस को सौंपा। पत्रकार अनंत थवाईत ने बताया कि जब वे दस बजे इस चोरी की घटना की जानकारी देने थाने पहुंचे तो वहां अधिवक्ता शिव तिवारी के बेटे विजय तिवारी भी थाने मे उपस्थित थे। दोनों के द्वारा लिखित में शिकायत पत्र दी गई है।
अनंत थवाईत ने बताया कि थाना मे उपस्थित सिपाही ने चोरी की घटना की रिपोर्ट आनलाइन होने के नियमों का हवाला देते हुए शिकायत पत्र की पावती नहीं दी। और टी आई साहब के थाने आने के बाद इस संबंध मे आगे की कार्यवाही किए जाने की बात कही । अनंत थवाईत ने पुनः दोपहर दो बजे थाने जाकर इस मामले की जानकारी चाही पर उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पायी है। थाने में उपस्थित सिपाही ने थवाईत को सिर्फ इतनी जानकारी दी कि एक संदिग्ध चोर को पकड़ा गया है और उससे पुछताछ की जा रही है

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!