अधिवक्ता की शिकायत पर आयुक्त ने दिए जाँच के आदेश, पढ़े क्या है पूरा मामला

अंबिकापुर. डी०के० सोनी अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अंबिकापुर में गलत तरीके से मजदूरी दर पर कर्मचारियों के परिवार वालों को नियुक्त करने के संबंध में शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया गया था जिसमें निम्नलिखित तथ्यों पर शिकायत किया गया था।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अंबिकापुर में विगत कुछ वर्षों में वहां पर पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा गलत तरीके से अपने परिवार के सदस्यों को मजदूरी दर पर नियमों के विपरीत रखवाया गया है जबकि किसी भी नियुक्ति के पूर्व विज्ञापन निकाला जाता है एवं उसकी पूरी प्रक्रिया अपनाई जाती है लेकिन जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अंबिकापुर में पदस्थ कुछ वरिष्ठ अधिकारी जो कई सालों से अंगद की तरफ पैर जमाकर बैठे हुए हैं कंप्यूटर ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं कार्यालय सहायक के नाम पर अपने परिवार के सदस्यों तथा रिश्तेदारों को मजदूरी दर पर रखवा लिया गया हैं जिन्हें अलग-अलग परियोजनाओं एवं संस्थाओं में पदस्थ कर दिया गया है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास अंबिकापुर के अधीनस्थ जितने भी परियोजना एवं संस्थाएं कार्यालय हैं उसमें पूर्व से ही सेटअप के अनुसार कर्मचारी पदस्थ हैं तथा उन्हें कार्य करने का पूरा अनुभव है लेकिन वह अपना कार्य स्वयं ना करें इसलिए अपने सहायक के रूप में मजदूरी दर पर कर्मचारी रख लिए हैं जिसका भुगतान शासन के ऊपर अतिरिक्त खर्च के रूप में पड़ रहा है जबकि मजदूरी दर पर कार्यरत कर्मचारी की कोई भी आवश्यकता कार्यालय में नहीं है उसके बाद भी गलत तरीके से मजदूरी दर पर कर्मचारी की नियुक्ति किए हैं।
मजदूरी दर पर कार्यरत कर्मचारियों की जानकारी जब जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास से सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई तो उक्त जानकारी देने में हिला- हवाला किया जाने लगा एवं ऐन-केन प्रकारेन जानकारी देने से बचते रहे क्योंकि अगर उक्त जानकारी सार्वजनिक हो जाएगी तो महिला बाल विकास के द्वारा की जा रही गड़बड़ियों को खुलासा हो जाएगा जिसके कारण भी उक्त जानकारी प्रदान नहीं किया जा रहा है इसलिए शंका पूरी तरह हकीकत में साबित होता है कि उक्त नियुक्ति में जरूर गड़बड़ झाला है।
उपरोक्त शिकायत की गंभीरता को देखते हुए कार्यालय आयुक्त सरगुजा संभाग अंबिकापुर के उपायुक्त विकास सरगुजा संभाग के द्वारा दिनांक 5/1/2021 को कलेक्टर सरगुजा को पत्र भेजकर उपरोक्त शिकायत की जांच करने हेतु आदेर्शित किया गया है तथा शिकायत आवेदन में उल्लेखित तथ्यों की जांच कराकर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कर कार्यालय को अवगत कराने का आदेश दिया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!