अनियंत्रित कार की ठोकर से पांच घायल

बिलासपुर। अनियंत्रित कार की ठोकर से पांच लोग घायल हो गए हैं। घटना में कार सवार युवक गंभीर दशा को देखते हुए उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना सुबह-सुबह की है। कार सवार युवक मस्ती करते हुए तीन वाहनों को ठोकर मारते हुए अनियंत्रित होकर पिकप वाहन से जा टकराई। पुलिस मामले की जांच कार्रवाई में जुट गई है।
घटना आज सुबह की है। रिंग रोड-2 मुख्य मार्ग में हौंडा सिटी कार क्रमांक सीजी 10 ए एस 2780 में दो युवक सवार थे। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार सवार दोनों युवक नशे में धुत्त थे और अनियंत्रित गति से कार चला रहे थे। युवक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए तीन वाहनों को पहले ठोकर मार दी इसके बाद अनियंत्रित कार पिकअप वाहन से जा भिड़ी। हादसे में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय आरबी अस्पताल में दाखिल कराया गया। जहां कार सवार युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उपचार के लिए अपोलो अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार इतनी तेज गति में थी कई लोगों को अपनी जान बचाने इधर-उधर भागना पड़ा। बहरहाल हादसे में घायल लोगों का नाम व पते की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच कार्रवाई में जुट गई है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!