अनियंत्रित बाइक खंबे से टकराई, एक की मौत दो घायल

बिलासपुर. पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला थाना तखतपुर अंतर्गत ग्राम जरौंधा में छठी कार्यक्रम था छठी कार्यक्रम संपन्न होने के बाद आज सुबह लगभग 10 बजे सोल्ड अपाचे वाहन मे ग्राम हरदी निवासी तरुण बघेल पिता मोती लाल बघेल उम्र 28 वर्ष नर्गिस पिता अर्जुन मेहर उम्र 27 वर्ष निवासी हरदी नरेंद्र कुमार मेहर पिता अशोक मेहर 23 वर्ष ठाकुरकापा एवं एक अन्य साथी है कि दुपहिया वाहन में चारों जरौंधा से वापस पहले अपने ठाकुर पारा के दो साथी को छोड़ने के लिए दुपहिया वाहन ठाकुरपारा जा रहे थे उसके बाद वापस हरदी जाते इससे पहले ठाकुरकापा मोड़ के पास दुपहिया वाहन अनियंत्रित हो गई खंभे से जा टकराई और चारों युवक गिर गए जिसमें नरेंद्र कुमार मेहर पिता अशोक मेहर 23 वर्ष ठाकुरकापा की मौके पर ही मृत्यु हो गई वहीं 1 साथी मौके से भाग गया और दो गंभीर रूप से घायल हो गये घायल तरुण बघेल पिता मोती लाल बघेल और नर्गिस पिता अर्जुन मेहर उम्र 27 वर्ष को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है वहीं मृतक नरेंद्र कुमार के शव को मरचुरी में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है