May 23, 2020
अनियंत्रित हाइवा मंदिर व दुकानों में जा घुसी, बड़ा हादसा टला, चालक फरार
बिलासपुर.शनिवार दोपहर को तोरवा गुरुनानक चौक में अनियंत्रित हाईवा दुकानों में जा घुसी। जांजगीर चांपा के पंकज अग्रवाल के हाईवा क्रमांक सीजी 11 एबी 2202 का चालक पावर हाउस की ओर से तोरवा पुल की ओर जा रहा था। गुरुनानक चौक के पास मोड़ने के दौरान वह हाईवे पर नियंत्रण खो बैठा और हाईवा छत्तीसगढ़ होटल के बगल में जा घुसी । यहां मौजूद कुछ नाश्ते के दुकान ठेलो, बाइक को अपनी चपेट में लेते हुए हाईवा यही मौजूद एक मंदिर में घुस गई। जिस वजह से मंदिर टूट गया है। तो वही यहां मौजूद विशाल नीम का पेड़ भी इस टक्कर से धराशाई हो गया ।सामान्य समय में यहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहते हैं। दोपहर होने और लॉक डाउन के कारण शनिवार को यहां लोगों की भीड़ नहीं थी, नहीं तो बड़ी जनहानि भी संभव थी। इस दुर्घटना के बाद हाईवा को छोड़कर चालक और सह चालक भाग निकले।