अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिरा, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
बलरामपुर. जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के अंतर्गत पशुपतिपुर निवासी परमजीत सिंह की बाइक दुर्घटना में हुई मौत प्राप्त जानकारी के अनुसार परमजीत सिंह अपने घर से सुबह लगभग 10:00 बजे कृषि कार्य हेतु बैंक में पैसा निकालने के उद्देश्य से वाड्रफनगर आया था परंतु भूलवश पासबुक घर में ही छोड़ आया था जिसको लेने वापस पशुपतिपुर जल्दीबाजी में जा रहा था कि ग्राम पंचायत कोलुहा में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह वहीं सड़क के किनारे गंभीर हालत में पड़ा हुआ मिला ग्रामीणों की मदद से इसकी सूचना परिजनों व संबंधित थाने में एवं 108 को दी गई साथ ही 108 की मदद से वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने परमजीत सिंह को मृत घोषित कर दिया जहां पर प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा बताया गया कि परमजीत सिंह की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गिर गई जिसमें परमजीत सिंह को सिर में गंभीर चोटें आई जिसके कारण सिर में गंभीर चोटे आई और परमजीत सिंह ने दम तोड़ दिया यहां यदि परमजीत सिंह हेलमेट पहना होता तो निश्चित रूप से परमजीत सिंह की जान बच जाती शव का पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया इधर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वही गांव में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है.