अनुदान प्राप्त शालाओं की बैठक सम्पन्न
बिलासपुर.शासकीय उन्नत शिक्षा महाविद्यालय बिलासपुर में 74 शत-प्रतिशत अनुदान प्राप्त शाला के प्राचार्यों, प्रधान पाठकों की बैठक रखी गयी थी। जिसमें विभिन्न विषयों कर्मचारियांे का विवरण, रिक्त पदों की जानकारी, 7वां समयमान-वेतनमान, सर्विस बुक एवं कैश बुक का संधारण, गत तीन वर्षों का 10वीं, 12वीं का परिणाम एवं मेरिट में आये छात्र-छात्राओं की जानकारी लेकर चर्चा की गई। सभी शालाओं के प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों ने समस्याओं को सुनने एवं उस पर कार्यवाही करने संभागीय कार्यालय द्वारा कार्यवाही किये जाने की प्रशंसा की। हायर सेकेण्डरी के प्राचार्यों द्वारा यह बताया गया कि उनके स्कूलों मे पुराने 11वीं के आधार पर सेटअप लागू है। उसे शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूलों की तरह सेटअप लागू किया जाय। सभी प्राचार्यों एवं प्रधान पाठकों ने एक मत से उनके स्कूलों के शिक्षकों को प्रशिक्षण दिये जाने हेतु निवेदन किया तथा पिछले दो वर्षों से शाला अनुदान एवं अन्य अनुदान की राशि प्राप्त न होने के बारे में बताया। रायगढ़ जिले के आदिवासी क्षेत्र लैलूंगा के तीन संस्कृत स्कूलों के छात्रों से शासकीय स्कूलों में प्रवेश के समय माईग्रेशन शुल्क 1380 रूपया छात्र-छात्राओं से लिया जाता है। जिसे न लिये जाने के लिये कार्यवाही हेतु निवेदन किया गया। जिस पर संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर के श्री आर.एस.चैहान द्वारा त्वरित कार्यवाही की जायेगी। इस संबंध में मंडल एवं संचालक लोक शिक्षण रायपुर को निराकरण हेतु पत्र लिखा गया।