अनुसंधानकर्ताओं का दावा, अंटार्कटिका में नौ करोड़ साल पहले मौजूद था ‘वर्षा वन’


लंदन. अनुसंधानकर्ताओं ने अंटार्कटिका (Antarctica) में वर्षा वन (Rain Forest) के होने का दावा किया है. दक्षिणी ध्रुव के निकट नौ करोड़ साल पहले वर्षावन होने का दावा करते हुए अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यह खोज इस ओर इशारा करती है कि उस समय जलवायु काफी गर्म था और कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा वातावरण में कही ज्यादा थी.

लंदन के इम्पीरियल कॉलेज और अन्य संस्थानों के वैज्ञानिकों ने दक्षिणी ध्रुव के 900 किलोमीटर के भीतर वन की मिट्टी का पता लगाया, जो 14.5 करोड़ से 6.6 करोड़ साल पहले की है.

‘नेचर’ जर्नल में प्रकाशित अध्ययन के मुताबिक इन्होंने मिट्टी से संरक्षित जड़ों, परागकण और बीजाणु का विश्लेषण करने पर पाया कि चाकमय (क्रिटेशस) कल्प के बारे में जितना सोचा गया था उससे कहीं ज्यादा गर्म था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!