अपनी पुरानी मारुति-800 को लेकर इमोशनल हुए सचिन, वापस पाना चाहते हैं कार


मुंबई. दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पास बीएमडब्ल्यू, फेरारी, निसान जीटी-आर जैसी दुनिया की बेहतरीन कारें मौजूद हैं. कारों के प्रति उनका लगाव दुनिया से छिपा नहीं है, लेकिन बहुत कम लोगों को ही ये मालूम है कि वह पेशेवर क्रिकेटर बन जाने के बाद अपने पैसे से खरीदी गई अपनी पहली कार को अभी तक नहीं भूले हैं.

 

तेंदुलकर ने भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी मुदित दानी (Mudit Dani) के साथ शो इन द स्पोर्टलाइट में अपनी पहली कार के प्रति भावनात्वक लगाव का खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने अपील की कि जिन्होंने भी इस कार को खरीदा है वह उनसे संपर्क करें. भावनात्मक कारणों से अपनी कार वापस चाहते हैं.

 

तेंदुलकर ने कहा, “मेरी पहली कार मारुति-800 थी. बदकिस्मती से ये कार अब मेरे पास नहीं है. मुझे बहुत अच्छा लगेगा अगर यह फिर से मेरे पास आ जाए. जो लोग मुझे सुन रहे हैं वे इसे लेकर मुझसे संपर्क कर सकते हैं.’

Sachin Tendulkar Maruti 800

दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘मेरे घर के पास बड़ा सा ओपन-ड्राइव-इन मूवी हॉल था, जहां लोग अपनी-अपनी कारें पार्क कर मूवी देखा करते थे. उस वक्त मैं अपने भाई के साथ हमारी बालकनी में घंटों खड़े होकर इन कारों को देखा करता था.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!