अपनी शादी में दुल्हन को देख रो पड़े थे अनिल कपूर, बताया कैसे कई बार टलने के बाद हुई थी शादी


सुपरस्टार अनिल कपूर और उनकी पत्नी सुनीता आज अपनी शादी की 36वीं सालगिरह मना रहे हैं. दोनों ने 1984 में शादी रचाई थी. ऐसे में शादी की 36वीं सालगिरह के मौके पर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट किया है और अपनी शादी की दिलचस्प यादें फैंस के साथ शेयर की हैं.

अनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कैसे 19 मई मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन बन गया. मैंने सुनीता को प्रपोज किया और उनसे पत्नी बनने के लिए पूछा. हमारी शादी बहुत टली क्योंकि मैं चाहता था कि उसकी अच्छी तरह केयर कर सकूं जैसा वो डिसर्व करती है. कम से कम मैं चाहता था कि उसके लिए एक घर खरीद सकूं और एक कुक रख सकूं.”

अनिल कपूर ने आगे लिखा, “कई दिक्कतों के बाद 19 मई को हमने शादी की. मुझे आज भी याद है जब मैं उनके घर में गया और दुल्हन को देखा तो वो हंस रही थीं. मेरी आंखों में आंसू आ गए. खुशी और नर्वसनेस के आंसू. हमारी शादी एक दिन की तैयारी में हुई थी. हमारी शादी बड़ी नहीं थी न हम हनीमून पर गए थे जिसके लिए आज भी वो मुझे चिढ़ाती हैं मगर ये मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज थी.”

अनिल ने आगे बताया, “कई लोगों ने भविष्यवाणी की दी कि जल्दी शादी करना मेरे करियर के लिए खराब होगा, मगर मैं बस अपनी जिंदगी का एक भी दिन तुम्हारे बिना रहकर बर्बाद नहीं करना चाहता था. और चाहता था वो मेरे साथ रहे. हमारे लिए कभी भी ये करियर या प्यार नहीं था, हमारे लिए ये प्यार और करियर था.” अनिल कपूर के इस खूबसूरत पोस्ट पर सभी उन्हें शादी की सालगिरह की बधाईयां दे रहे हैं. बता दें कि अनिल कपूर की पत्नी रियल लाफ में काफी ग्लैमरस हैं लेकिन वो फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रहती हैं. अनिल और सुनीता दोनों ही सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!