अपनी 232वीं फिल्म की तैयारी में Kamal Haasan, कहा- ‘एक और सफर की शुरुआत’


नई दिल्ली. तमिल सहित हिंदी फिल्मों के भी दिग्गज अभिनेता कमल हासन (Kamal Haasan) अपने प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. उन्होंने अपनी 232वीं फिल्म की घोषणा की है. इस शीर्षकहीन परियोजना को फिलहाल के लिए ‘कमल हासन 232’ कहा जा रहा है. अभिनेता और फिल्मकार कमल हासन ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी साझा करते हुए लिखा, ‘एक और सफर की शुरुआत.’ फिल्म को लोकेश कनगराज हैं और अनिरुद्ध रविचंदर इसके कंपोजर हैं. उन्होंने एक पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें लिखा है: ‘कभी यहां एक भूत रहता था.’ इसमें बंदूकों से एक आदमी की तस्वीर बनाई गई है.

अनिरुद्ध भी सोशल मीडिया पर अपने रोमांच को साझा करते हुए लिखते हैं, ‘लोकेश कनगराज के निर्देशन में कमल हासन सर की फिल्म को संगीत देने के लिए बेहद उत्साहित हूं. #कमलहासन232.’ अभिनेता के प्रशंसकों ने उनके इस पोस्ट पर तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दीं. एक ने लिखा, ‘बहुत बहुत बधाई सर. इसका इंतजार रहेगा.’ किसी और ने लिखा, ‘यह इंडस्ट्री की एक बड़ी हिट साबित होगी.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!