अपने किरदारों से ज्यादा इस बात को ध्यान में रखकर फिल्में साइन करती हैं भूमि पेडनेकर
नई दिल्ली. ‘सांड की आंख’, ‘बाला’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी एक के बाद एक हिट फिल्में दे चुकीं अभिनेत्री भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में जो भी भूमिकाएं चुनी हैं, उसमें बिल्कुल फिट साबित हुई हैं. भूमि ने कहा, मैंने जिन किरदारों को चुना, उनमें मैं पूरी तरह फिट साबित हुई और इसके लिए मैं दर्शकों की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया.
भूमि ने आगे कहा, एक कलाकार के तौर पर, सिर्फ आपके काम का तरीका ही फिल्म की सफलता के साथ जुड़ा रहता है और बेहतर काम के साथ परिणाम और बेहतर मिलते हैं. मैं सच में आभारी हूं कि दर्शकों और आलोचकों को मेरा अभिनय पसंद आया. मुझे आशा है कि मैं बेहतर काम करना जारी रखूंगी और अच्छी कहानियों का चुनाव करूंगी.
भूमि साल 2020 में भूमि ‘दुर्गावती’ और ‘डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे’ में नजर आएंगी. उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘तख्त’ के लिए भी शूटिंग शुरू कर दी है. साथ फिल्म ‘बधाई हो’ के सीक्वल में भी अहम किरदार निभाती हुई नजर आ सकती हैं.