अपने घर से मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हुईं Kangana Ranaut


नई दिल्ली. शिवसेना से चल रहे तनाव के बीच बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने घर से मुंबई एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई हैं. ऐसा बताया जा रहा है, कि वह मनाली जा रही हैं. बीते लंबे समय से राज्य सरकार और कंगना के बीच जुबानी जंग चल रही है. यह विवाद उस समय तूल पकड़ गया जब BMC ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना का दफ्तर को तोड़ दिया.

वहीं रविवार को शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना की संपादकीय में साफ तौर पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर मुंबई को पाकिस्तान कहने पर निशाना साधा गया. वहीं राज ठाकरे (Raj Thackeray) को भी ‘घर का भेदी’ कहकर ताना मारा गया है. हालांकि दोनों का ही नाम न लेते हुए ‘सामना’ ने इस मुद्दे पर काफी तीखे अंदाज में लिखा गया है. इस में लिखा गया है, ‘मुंबई का दमन किसके लिए!, दुनिया की नहीं, मुंबई महाराष्ट्र के बाप की!’

‘बाहरी’ लोग लगा रहे हैं ये ग्रहण
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए भूमिपुत्रों को एक होने का आवाह्न किया गया है. ये पहली बार है जब ‘सामना’ में बॉलीवुड से लेकर राज ठाकरे तक पर निशान साधा गया है. ‘सामना’ में लिखा है, ‘महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई को ग्रहण लगाने का प्रयास एक बार फिर शुरू हो गया है. ये ग्रहण ‘बाहरी’ लोग लगा रहे हैं. लेकिन इन्हें मजबूत बनाने के लिए परंपरा के अनुसार हमारे ही घर के भेदी आगे आए हैं. बीच के दौर में मुंबई को पाकिस्तान कहा गया. मुंबई का अपमान करनेवाली एक अभिनेत्री के अवैध निर्माण पर महानगरपालिका द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद मनपा का उल्लेख ‘बाबर’ के रूप में किया गया. मुंबई को पहले पाकिस्तान बाद में बाबर कहनेवालों के पीछे महाराष्ट्र कि भारतीय जनता पार्टी खड़ी होती है, इसे दुर्भाग्य ही कहना होगा.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!