अपने पहले हीरो सुशांत की ‘Dil Bechara’ देख सारा ने शेयर की ये स्पेशल फोटो
नई दिल्ली. सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के करियर की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ 24 जुलाई को रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है और सुशांत को देख हर कोई इमोशनल हो रहा है. सुशांत की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली सारा अली खान भी ‘दिल बेचारा’ रिलीज के बाद सुशांत को याद कर रही हैं. सारा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह और अपने पिता सैफ अली खान की फोटो शेयर कर बताया है कि दोनों के बीच क्या आखिरी कॉमन चीज है.
दरअसल, ‘दिल बेचारा’ फिल्म में सैफ अली खान का भी छोटा सा रोल देखने को मिल रहा है. सारा ने अपने पिता सैफ के साथ सुशांत की एक फोटो शेयर करने के साथ लिखा है, ‘सिर्फ दो जेंटलमैन जिन्होंने मुझसे वैन घोष, टेलीस्कोप, तारामंडल, गिटार, नॉर्दन लाइट्स, क्रिकेट, पिंक फ्लॉयड, नुसरत साहब और एक्टिंग टेक्नीक्स के बारे में बातें की हैं. तुम दोनों में यही आखिरी बात कॉमन थी. ‘दिल बेचारा’ अब डिजनी प्लस हॉटस्टार पर.’ बता दें ‘केदारनाथ’ फिल्म
बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाई पाई थी लेकिन सारा के साथ सुशांत की जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
बता दें सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. सुशांत 6 महीने से डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे. सुशांत सिंह की फिल्म ‘दिल बेचारा’ का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था जो कि रिलीज हो गई है. इस फिल्म में संजना सांघी के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिल रही है. संजना ने ‘दिल बेचारा’ से बॉलीवुड डेब्यू किया है. मुकेश छाबरा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.