अपने ब्रेकअप पर Krishna Shroff ने तोड़ी चुप्पी, एक्स ब्वॉयफ्रेंड इबन को लेकर कही ये बात


नई दिल्ली. बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं ले रहीं लेकिन, वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. बीते दिनों ही कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) अपने ब्रेकअप के कारण सुर्खियों में रही थीं. लेकिन अब कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने एक बातचीत के दौरान अपनी रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में खुलकर बात की है.

कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) का कहना है कि इन दिनों वह अपने सिंगलहुड को एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में कृष्णा श्रॉफ ने बताया कि सिंगल रहना काफी बेहतर है, इसके कारण मैं बिना किसी परेशानी के खुद पर ध्यान दे सकती हूं. रिलेशनशिप के ड्रामे की बजाय यह अच्छी स्थिति है.

क्यों हुआ ब्रेकअप
इस बातचीत में कृष्णा ने अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड इबन हमस (Eban Hyams) से ब्रेकअप को लेकर कुछ राज भी खोले. उन्होंने बताया कि कई वजहें थीं जिनके चलते रिलेशनशिप में यह स्थिति पैदा हुई थी. लेकिन मैंने सब कुछ प्राइवेट रखा था. हमें जल्द ही यह महसूस हुआ कि रिलेशनशिप में रहने से ज्यादा हमारा दोस्त बने रहना ही ठीक था.

अब भी हैं इबन के टच में
कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) ने यह भी बताया कि वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड इबन हमस से वह अभी टच में हैं. कृष्णा श्रॉफ ने कहा कि हम दोनों अब भी कॉन्टेक्ट में हैं, लेकिन पहले जैसी बात नहीं है. हां लेकिन बात करना सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ जुड़े रहना इतना असामान्य भी नहीं है. वहीं दोबारा प्यार में पड़ने और डेटिंग को लेकर कृष्णा ने कहा कि अभी मेरे ब्रेकअप को एक ही महीना हुआ है. इसलिए मैं फिलहाल इस टाइम को एंजॉय कर रही हूं. उन्होंने अपने आने वाले साल के संकल्पों के बारे में कहा कि मैं 2021 में दुनिया घूमना चाहती हूं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!