अपने मरहूम पिता Mohammed Ghaus की कब्र पर पहुंचकर इमोशनल हुए Mohammed Siraj
हैदराबाद.ऑस्ट्रेलिया में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत करने और धमाकेदार गेंदबाजी करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) अब अपने गृह नगर हैदराबाद (Hyderabad) पहुंच चुके हैं. काफी दिनों बाद सिराज अपने परिवार के साथ नजर आए.
महरुम अब्बू की कब्र पर पहुंचे
हैदराबाद (Hyderabad) आने के बाद मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपने पिता मोहम्मद गौस (Mohammed Ghaus) की कब्र की पहुंचे. यहां आकर सिराज काफी इमोशनल ह गए. पिता की कब्र पर उन्होंने फातेहा पढ़ा और उन्हें याद किया.
नवंबर में हुआ इंतकाल
20 नवंबर को जब सिराज ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर थे तब उनके पिता मोहम्मद गौस (Mohammed Ghaus) का इंतकाल हो गया था. सिराज ने ऑस्ट्रेलिया में ही रुकने का फैसला किया और जनाजे में शामिल नहीं हो सके.
पिता का ख्बाव हुआ पूरा
मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) के अब्बू मोहम्मद गौस (Mohammed Ghaus) का ख्वाब था कि वो अपने मुल्क के लिए टेस्ट सीरीज खेलें. सिराज ने न सिर्फ अपने पिता का सपना पूरा किया, बल्कि अपने प्रदर्शन से हर हिंदुस्तानी का दिल जीत लिया.