अपराधिक घटनाओं पर लिखने वाले पत्रकार का सिर कलम किया, रेल पटरी पर मिला शव


मैक्सिको सिटी. एक मैक्सिकन पत्रकार(Mexican journalist ), जिसने वराक्रूज के हिंसक खाड़ी तट राज्यों में होने वाले अपराध (violent Gulf Coast state of Veracruz) के बारे में लिखा था, उसकी निर्मम हत्या कर दी गई. बुधवार को स्थानीय मीडिया ने पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक मैक्सिको में  रिपोर्टर की घिनौनी हत्या की सूचना दी.

‘नोटा रोजा’ के वशिष्ट पत्रकार
अपराध और हिंसा पर केंद्रित ‘नोटा रोजा'(nota roja) के वशिष्ट पत्रकार 44 वर्षीया जूलियो वाल्डिविया (Julio Valdivia) का शव राज्य की राजधानी वेराक्रूज(Veracruz) से लगभग 100 किलोमीटर दूर सुदूर तेजोनपा नगरपालिका (Tezonapa municipality) में पाया गया.

शव ट्रेन की पटरियों के पास 
प्रथमदृष्टया यह अंदेशा था कि वाल्डिविया, ट्रेन के नीचे आ गए होंगे लेकिन अभियोजक के कार्यालय द्वारा इसे खारिज कर दिया गया था. एक कर्मचारी ने बताया कि वाल्डिविया का शव ट्रेन की पटरियों के पास पाया गया था, लेकिन शव की हालत बता रही थी कि उसे बहुत ज्यादा प्रताड़ित किया गया था और उसका सिर भी कटा हुआ था.

वाल्डिविया का सिर काट दिया गया था
कई अन्य स्थानीय समाचार ने बताया कि वाल्डिविया का सिर काट दिया गया था, और इस तरह से ये इस साल मैक्सिको में चौथी पत्रकार की मौत थी. रक्षा समिति के पत्रकारों के अनुसार, 2019 में, दुनिया भर के पत्रकारों की लगभग आधी हत्याएं मैक्सिको में हुईं. वेराक्रूज सरकार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा, ‘हम जूलियो वाल्डिविया की हत्या की निंदा करते हैं.’

हत्या पर ‘प्रकाश डालने’ की मांग 
सीईएपीपी के रूप में जाना जाने वाला एक स्थानीय मीडिया संरक्षण समूह ने एक बयान में कहा कि वाल्डिविया को अतिरिक्त सुरक्षा नहीं मिली थी. क्योंकि उसने कभी  भी अपने लिए खतरे को नहीं बताया था. लेकिन समूह ने अधिकारियों से हत्या पर ‘प्रकाश डालने’ की मांग की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!