अपराध विवेचना कार्यवाही को सरल व समय की बचत हेतु कंप्यूटरीकृत करने विवेचकों को मिला प्रशिक्षण


बिलासपुर. अपराध की विवेचना संबंधी  कार्यवाही में लगने वाले कागजी कार्यवाही और  समय को कम करने के लिए विवेचना कार्यवाही को कंप्यूटरीकृत किए जाने के उद्देश्य से सीसीटीएनएस योजना के अंतर्गत CAS  सॉफ्टवेयर का निर्माण  किया गया है । विवेचकों  को इस सॉफ्टवेयर की जानकारी औऱ अपने विवेचना  कार्यवाही को आसान बनाने हेतु CAS सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण और प्रेक्टिकल द्वारा समझाये  जाने हेतु दीपांशु काबरा पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज के द्वारा पहल करते हुए दिनांक 13.07.2020 से 18.07.2020 तक (6 दिवसीय) रेंज के सभी जिलों के विवेचकों  के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है ।CAS सॉफ्टवेयर में कार्य कैसे करना है इस संबंध में सीसीटीएनएस के एक्सपर्ट प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन  एवं दिशा निर्देश तथा ओपी शर्मा नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर तथा श्रीमती स्नेहिल साहू उप पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर रेंज के देखरेख में दिनांक 13.07.2020 से 15 07.2020 तक 03 दिवसीय सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रथम चरण रक्षित केंद्र बिलासपुर के बिलासा गुड़ी कॉन्फ्रेंस हॉल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें शामिल होकर प्रशिक्षण  और प्रेक्टिकल का लाभ लेने वाले विवेचक जिला बिलासपुर, जांजगीर, कोरबा, मुंगेली  एवं गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के  लगभग 250 विवेचक प्रशिक्षित हुए। इसी तारतम्य में  प्रशिक्षण के  द्वितीय चरण  में कल दिनांक 16.07.2020 से 18.07.2020 तक 03 दिवसीय सीसीटीएनएस का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम जिला
रायगढ़ कोरबा एवं जांजगीर के सभी विवेचकों को उनके जिला मुख्यालय में ही  प्रशिक्षण  एवं प्रेक्टिकल करवाया  जाना प्रस्तावित हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!