अपोलो अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण हुई छात्रा की मौत को लेकर अभाविप ने सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बिलासपुर महानगर ने मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के नाम कलेक्टर, आईजी, पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा के बिलासपुर अपोलो हॉस्पिटल की लापरवाही से हुई छात्रा निशा सिंह की मौत के दोषियों पे कठोर से कठोर कार्यवाही करने की मांग की।विद्यार्थी परिषद द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि विदेश से कम आय दर पर न्यूनतम जानकारी तथा कम अनुभव वाले डॉक्टरों को अस्पताल में नियुक्त किया जाता है जिनके द्वारा की गई लापरवाही के कारण आए दिन आम जनता को भारी मुसीबत तथा जान गंवानी पड़ती है एवं जहां तक नर्सों की बात रही पहले केरल से अच्छी ट्रेनिंग और अनुभव प्राप्त नर्सों को लाया जाता था जबकि वर्तमान में लोकल नर्सों को बिना ट्रेनिंग बिना अनुभव बिना नरसिंह के किसी सामान्य ज्ञान के मरीजों का ख्याल रखने के लिए नियुक्त किया जा रहा है वहीं अस्पताल बिलों को बड़ा करने के लिए मोटी रकम हथियाने के लिए अनाप-शनाप बिल बनाकर मरीजों का गलत तरीके से उपचार कर अनर्गल पैसे लिए जा रहे हैं जिसके कारण आम जनता को बहुत ही परेशानी झेलनी पड़ती है आए दिन ऐसी लापरवाही के कारण कई मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां तक कि कुछ मरीजों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी है हाल ही में एक छात्रा इसी प्रकार से जान से हाथ धोना पड़ा।वहां मौजूद पूर्व महानगर मंत्री रौनक केसरी व् महानगर मंत्री आयुष तिवारी ने कहा कि जिस प्रकार से अस्पताल के गलती के कारण एक छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी यह घटना अस्पताल की लापरवाही को दर्शाता है और अभाविप मांग करता है कि दोषियों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए अगर कार्यवाही नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद एक विशाल उग्र आंदोलन करेगा अस्पताल में आए दिन ऐसी लापरवाही के घटना सामने आती रहती है जिसके कारण आम जनों को भारी नुकसान झेलना पड़ता है विद्यार्थी परिषद शुरू से ऐसे जनहित के मुद्दों पर आंदोलन करते आया है अगर यहां पर कठोर कार्यवाही नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद पुनःएक बार आंदोलन करने को बाध्य होगी। ज्ञापन सौपने मे पूर्व महानगर मंत्री रौनक केसरी, महानगर मंत्री आयुष तिवारी, महानगर कोषाध्यक्ष शुभम शेंडे, महानगर कार्यालय मंत्री प्रकाश श्रीवास, महानगर सहमंत्री जयेश केसरी, क्रीड़ा प्रमुख़ शिवा पाण्डेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र राठौर, श्रीजन पाण्डेय आदि मौजूद थे