अपोलो में किया गया लाईव सर्जरी टेलिकास्ट

बिलासपुर. 4thAOICON-ARMS चेप्टर द्वारा आयोजित साइटिफिक फोरम रेल क्लब के सतपुड़ा सभागृह में 21 व 22 दिसम्बर को आयोजित किया गया हैं। इस अवसर पर अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर द्वारा लाईव सर्जरी का टेलिकास्ट किया गया। ये सर्जरी अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर के आपरेशन थियेटर में की गई साथ ही इस का लाईव टेलिकास्ट रेलनेट के द्वारा साइटिफिक फोरम में रेल क्लब के सतपुड़ा सभागृह मे किया गया। ये शल्य चिकित्सा डाॅ. अमित वर्मा वरिष्ठ कैंसर रोग विषेषज्ञ, डाॅ. पी. पी. मिश्रा वरिष्ठ नाक, कान एवं गला रोग विशेषज्ञ एवं डाॅ. डालमिया ने की। बिल्हा के कैंसर से ग्रसित मरीज की लाईव सर्जरी की गई साइटिफिक फोरम में लाईव सर्जरी पर परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी सभी के लिए ज्ञान वर्धक रहा। इस साइटिफिक फोरम मे देश के ख्याति प्राप्त चिकित्सकों ने अपने व्याख्यान दिये। इस कड़ी मे प्लास्टिक सर्जरी पद in exit विषय पर अपोलो हाॅस्पिटल के वरिष्ठ सर्जन डाॅ. सुनिल कुमार केडिया ने फियोथैरेपि इन हेड एण्ड नेक कैंसर विषय पर डाॅ. अमित वर्मा ने टाटा मेमोरियल मुम्बई से आये डाॅ. शिवकुमार त्यागराजन ने मैंनेजमेंट आफ प्री मेलिंगनेट लिसंनस आफ ओरल फेविरो एण्ड ओरल कैंसर विषय पर व्याख्यान दिया। सांस्कृतिक फोरम के दुसरे दिन डाॅ. एस. के. सिंग प्राॅब्लम फेस्ड इएनटी रिलेटेड मेड्युला एक्जामिनेशन विषय पर डाॅ. निर्मला गुप्ता, डाॅ. हेमन्त वी. शंकर ने फेस रिपोर्ट प्रस्तुत की डाॅ. वितेष एस. डी ए. तोसिफ अहमद ने स्टेराॅइड इवोलशन इन मैनेजमैट आफ इडियोपेथिक सडन एस. एन. एच. एल. विषय पर डां. के. पी. वर्मा द्वारा कुछ रोचक फेस प्रस्तुत किये जायेंगे । डाॅ. दीपक डालमिया ने क्लीयर इमप्लांट सर्जरी विषय पर व्याख्यान देंगे। लाइव सर्जरी का संपूर्ण समन्यवय अपोलो प्रबंधन एवं रेल्वे के डाॅ. चक्रवर्ति डाॅ. आर. पी. मिश्रा एवं डाॅ. सी. के. दास द्वारा किया गया। रेल्वे के मेडिकल डायरेक्टर एवं अपोलो हाॅस्पिटल बिलासपुर कि मूख्य कार्यपालन अधिकारी ने भविष्य मे इस प्रकार के और आयोजनो की आवश्यकता बतायी एवं इसके सफल आयोजन पर शुभकामनायें दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!