अप्रेन्टिस छात्रों के नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया

बिलासपुर. प्रदेश प्रभारी विशाल चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देश अनुसार पर बेलतरा बिलासपुर के  प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के नेतृत्व मे अप्रेंटिस के सैकड़ो छात्र कोल इंडिया अन्तर्गत Secl प्रबंधन का घेराव कर अप्रेंटिस के लाखो छात्र जो भटक रहे है उन्हे नियमित्ति करण करने मांग की गयी  ।प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा ने बताया कि SECL में प्रशिक्षु कार्यरत अप्रेन्टीस छात्रो के नियमित्ति करण करने हेतु NSUI छात्र संगठन के  के संरक्षक में 23 नवंबर 2020 को कोल इन्डिया अन्तर्गत secl हेड क्वार्टर मुख्य गेट मे विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें कांग्रेस समेत Nsui के छात्र नेताओ समेत सभी प्रदेश भर के अप्रेन्टीस प्रशिक्षु छात्र उपस्थित रहें । प्रदेश सचिव ने बताया कि  देश भर मे हर साल 7 से 8 लाख छात्र आई टी आई कर अप्रेन्टीस प्रशिक्षण लेते जिसके बाद उन्हे केन्द्र सरकार के आदेश से आत्म निर्भर होने मजबुर किया जाता है । यह नियम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बन्ने के बाद लागु किया गया है इसके पूर्व सभी अप्रेन्टीस प्रशिक्षण छात्रो को नियमित्ती करण दिया जाता था । जिसके बाद सालो साल विरोध के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने यह वादा किया की वर्ष 2019 मे मार्च तक सभी अप्रेन्टीस छात्रो को नियमितीकरण दिया जाएगा जो कि आज तक नही हुआ जिसके विरोध मे आज 23 नवम्बर को secl मुख्य कार्यालय के सामने सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक Nsui समेत अप्रेन्टीस के छात्रो द्वारा विरोध प्रदर्शन हडताल कर सी एम डी secl को ज्ञापन सौप कर मांग किया गया। कि जल्द से जल्द अप्रेन्टीस के छात्रो को नियमितीकरण दिया जाए 15 दिसंबर  तक मांग पुरी ना हुई तो पुरे देश के कोल इन्डिया के सभी संसथानो  तक आन्दोलन किया जाएगा । कार्यक्रम मे समर्थन के तौर पर विधायक विनय जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद नायक, शिदधांशु मिश्रा ,रिसि पांडेय, बाटु सिंह Nsui जिला महासचिव विवेक साहु समेत हजारो छात्र शामिल हुए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!